जोधपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के तहत स्ट्रक्चरल वर्क तीव्र गति से प्रगति पर*

 *जोधपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के तहत स्ट्रक्चरल वर्क तीव्र गति से प्रगति पर*



*लगभग 92 हजार यात्री प्रतिदिन की क्षमता के लिए स्टेशन हो रहा है तैयार*

*72 मीटर चौड़ाई के एयर कॉनकोर्स में अनेक सुविधाएं होगी उपलब्ध*

*मारवाड़ की स्थानीय कला और आधुनिकता के साथ 474 करोड़ रूपये की लागत से किया जा रहा है पुनर्विकास कार्य*


सूर्य नगरी के नाम से प्रसिद्ध जोधपुर, राजस्थान का एक प्रमुख शहर है। जोधपुर क्षेत्र को मारवाड़ के नाम से भी जाना जाता है और यह भारत का लोकप्रिय पर्यटन स्थल भी है। जोधपुर शहर के महत्व और पर्यटन क्षमता को देखते हुए रेलवे द्वारा जोधपुर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए 474 करोड़ रूपये की लागत से ''अमृत भारत स्टेशन'' योजना के तहत स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किया जा रहा है, जिसमें स्थानीय कला, हैरिटेज और आधुनिकता का समावेश किया जा रहा है। स्टेशन पर मुख्य प्रवेश पर भूतल व 4 मंजिला बिल्डिंग तथा द्वितीय प्रवेश पर भूतल व 3 मंजिला बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है। मुख्य प्रवेश पर निर्मित बिल्डिंग के लिए पिलिंथ लेवल का कार्य पूरा हो गया है तथा स्लेब डालने का कार्य प्रगति पर है तथा द्वितीय प्रवेश पर ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर के स्ट्रक्चर का कार्य पूरा हो गया है तथा अन्य कार्य प्रगति पर है। उल्लेखनीय है कि जोधपुर स्टेशन पर मुख्य प्रवेश बिल्डिंग लगभग 14000 वर्ग मीटर तथा द्वितीय प्रवेश बिल्डिंग लगभग 9000 वर्ग मीटर में निर्मित की जा रही है। 


जोधपुर स्टेशन पर पुनर्विकास का कार्य तीव्र गति के साथ प्रगति पर है। यह कार्य पूर्ण होने पर स्थानीय नागरिको के साथ-साथ पर्यटको को अनेक यात्री सुविधाएं उपलब्ध होगी। स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के कारण क्षेत्र में विकास और प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोज़गार के अनेको अवसर उत्पन्न होंगे।


उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार महाप्रबन्धक श्री अमिताभ के निर्देशानुसार में जोधपुर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य तेजी से प्रगति पर है। जोधपुर स्टेशन पर मुख्य प्रवेश बिल्डिंग (राई का बाग साइड) में पिलिंथ लेवल का कार्य पूरा कर लिया गया है तथा द्वितीय प्रवेश बिल्डिंग (भगत की कोठी साइड) के भूतल व प्रथम तल का स्ट्रक्चरल वर्क पूरा किया जा चुका है तथा द्वितीय तल का कार्य प्रगति पर है। स्टेशन परिक्षेत्र में सुगम आवगमन के लिए लगभग 39000 वर्ग मीटर में सड़क पक्का फर्श सहित पार्किंग सुविधा विकसित करना प्रस्तावित है। स्टेशन पर राई का बाग व भगत की कोठी साइड में  जी़ +2 बिल्डिंग आगमन ब्लॉक तैयार किया जा रहा है।  स्टेशन पर यात्रियों को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए 72 मीटर चौडाई (6121 वर्ग मीटर) का एयर कॉनकोर्स एरिया का निर्माण किया जाएगायह एयर कॉनकोर्स सभी प्लेटफार्म सहित दोनो छोर की बिल्डिंग को आपस में जोड़ने का भी कार्य करेगा। इस एयर कॉनकोर्स क्षेत्र में वाणिज्यिक दुकाने, केफेटेरिया, एग्जीक्यूटिव लाउंज, फुड कोर्ट, पर्यटक सूचना केन्द्र, वेंटिग हॉल जैसी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी।


स्टेशन पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर सुगम आवागमन के लिए 35 लिफ्ट और 16 एस्केलेटर लगाया जाना प्रस्तावित हैं। इसके अतिरिक्त राई का बाग साइड में 1433 वर्ग मीटर तथा भगत की कोठी साइड में 1678 वर्ग मीटर क्षेत्र फुट ओवर ब्रिज का भी निर्माण किया जा रहा है, जिनके फाउंडेशन का कार्य किया जा चुका है। स्टेशन पर लगभग 14 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में प्लेटफार्म शेल्टर का कार्य किया जाना है।


जोधुपर स्टेशन के पुनर्विकास कार्य में स्टेशन बिल्डिंग में आगमन/प्रस्थान हेतु अलग-अलग प्रवेश व निकास द्वार, एयर कोनकॉर्स, स्काई वॉक, कवर्ड प्लेटफार्म, लिफ्ट व एस्केलेटर की सुविधा, फुट ओवर ब्रिज, अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित वेटिंग रूम, शॉपिंग कॉम्पलेक्स, एग्जीक्यूटिव लाउंज, उन्नत व मानक स्तर की लाइटिंग, फुड कोर्ट इत्यादि का प्रयोजन रखा गया है। इसके साथ ही स्टेषन पर पर्याप्त व सुव्यवस्थित पार्किंग सुविधा, दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाएं, संकेतक, शौचालय, बेगेज स्कैनर, मैटल डिटेक्टर तथा कोच गाइडेन्स बोर्ड व ट्रेन इन्डिकेटर इत्यादि के साथ समस्त प्रकार की आधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। 


स्टेशन पुनर्विकास में ऊर्जा खपत में कमी के लिए ग्रीन बिल्डिंग आधारित सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। स्टेशन पर हरित पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए सोलर पैनल, कचरे का प्रसंस्करण, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, वर्षा जल संचयन, फायर फाइटिंग सिस्टम जैसे संसाधन स्थापित करना प्रस्तावित है। 


जोधपुर स्टेशन को आगामी 50 वर्षों की कार्ययोजना के अनुरूप पुनर्विकसित किया जा रहा है। जोधपुर स्टेशन पर प्रतिदिन 92000 से अधिक यात्री भार क्षमता के हिसाब से यात्री सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है। रेलवे द्वारा जोधपुर स्टेशन के पुनर्विकास कार्य को जल्द ही पूरा करने पर तेजी से कार्य किया जा रहा है ताकि रेल यात्रियों को जोधपुर स्टेशन पर अत्याधुनिक व बेहतर रेल सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*