बच्चों के शिक्षित व संस्कारित होने पर समाज व राष्ट्र का उत्थान निश्चित:- डाo महेश सिंह*

 *बच्चों के शिक्षित व संस्कारित होने पर  समाज व राष्ट्र का उत्थान निश्चित:- डाo महेश सिंह* 



*सभी को अपने पूर्वज और राष्ट्र के इतिहास की जानकारी होनी चाहिए:-लव सिंह गहलौत*


सुभाष तिवारी लखनऊ


प्रतापगढ़। जब हमारे नौनिहाल बच्चे शिक्षित ,संस्कारित, ईमानदार व स्वाभिमानी होते हैं तो निश्चित रूप से हमारे परिवार,समाज और राष्ट्र का उत्थान होता है।उक्त बातें  समाजसेवी जिला सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर महेश सिंह वत्स ने मझलिहा ग्राम सभा मोहनगंज में बच्चों के लिए कार्यशाला कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किया।

भारतीय क्षत्रिय कल्याण संस्था के राष्ट्रीय महासचिव समाजसेवी लव सिंह गहलौत एडवोकेट ने बच्चों की इस कार्यशाला में लोगों को बताया कि सभी बच्चों,अभिभावकों व समाज के लोगों को अपने पूर्वज और राष्ट्र के इतिहास, भूगोल संस्कृति और सनातन धर्म के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए जिससे हमारे समाज के बच्चे अपने अधिकार और स्वाभिमान प्राप्त करें।

कार्यक्रम की शुरुआत भगवान सूर्य की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रामसमुझ सिंह भाटी और संचालन कार्यक्रम आयोजक आरसी राजपूत ने किया।

कार्यशाला में सभी पढ़ने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु पेंसिल,टाफी,पेन आदि उपयोगी वस्तुएं प्रदान की गई और प्रतिभागी होनहार छात्राओं को अन्य छात्राओं द्वारा माला पहना कर स्वागत भी किया गया।

इस अवसर पर सूर्य मंदिर के ट्रस्टी रामसेवक सिंह राठौर,भारतीय क्षत्रिय कल्याण संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर अवधेश बहादुर सिंह, विद्यासागर सिंह( मास्टर ), सुरेश सिंह,सुरेंद्र सिंह,बलिकरन सिंह, सुनील सिंह, शिवबहादुर सिंह, अनन्त पाल सिंह, मान सिंह, रामनिहोर सिंह राठौर,अंकित सिंह,अनिल सिंह, राजन सिंह, लक्ष्मी सिंह,चंपा सिंह, कुमारी रीता सिंह, दुर्गेश्वरी सिंह ,रोशनी सिंह, आदि लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*