नीमकाथाना जिला समाप्ति और नगर परिषद भी समाप्त होने पर नीम का थाना विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस प्रत्याशी भावी एम एल ए श्रीमती मंजू सैनी द्वारा पत्रकार वार्ता***
*नीमकाथाना जिला समाप्ति और नगर परिषद भी समाप्त होने पर नीम का थाना विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस प्रत्याशी भावी एम एल ए श्रीमती मंजू सैनी द्वारा पत्रकार वार्ता***
**
आगामी दिनों भूतपूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत 28 जुलाई 2025 को ग्राम मावण्डा जांटाला की ढाणी के समीप शहीद स्व, दाता राम सैनी की मूर्ति का अनावरण करेंगे इस हेतु नीम का थाना आएंगे। श्रीमती मैडम जी ने बताया कि 11 जुलाई को मेरी श्रीमान अशोक गहलोत साहब से बात हुई है ,व 28 तारीख के इस मूर्ति अनावरण के कार्यक्रम में नीम का थाना पधारेंगे ।। श्रीमती सैनी ने वर्तमान जिला समाप्ति पर पूछे गए सवाल पर कहा कि, भजन लाल जी ने आते ही हमारे बनायें हुए जिलों को समाप्त किया। पत्रकार अग्रवाल सिरोही निवासी के सवाल पर की :- भजन लाल जी को इस क्षेत्र में एवं अन्य भी जगह-जगह परची की सरकार कहा जाता है।।।।।।।।। तो श्रीमती सैनी जी भावी नीमकाथाना कांग्रेस प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र ने कहा कि हां, भजन लाल जी का तो चयन ही पर्ची से हुआ था। इसलिए दिल्ली से आई हुई परची को देखकर भजन लाल जी राजस्थान का शासन कर रहे हैं।
मैडम सैनी जी ने भजनलाल सरकार के कार्यों पर सवालिया निशान खड़े किए।
पत्रकार द्वारा पूछा गया कि, आपकी कांग्रेस सरकार की मॉनिटरिंग कहां से हो रही है।। तो उन्होंने कहा ,, कि कांग्रेस में हमारे जनप्रतिनिधि व आलाकमान ही है ,मैडम जी ने कांग्रेस के मुखिया का नाम नहीं लिया, और कहा कि हमारी कांग्रेस में भाजपा की तरह हमारी सरकार नहीं चलती । पत्रकार द्वारा पूछा गया,, कांग्रेस पार्टी राजस्थान में दो दलों में बंटी हुई है । एक गहलोत गुट । दूसरा पायलट ग्रुप । ऐसा नीम का थाना विधानसभा क्षेत्र में भी हो रहा है । तो मैडम जी ने कहा, कि हमारे मुखिया तो श्रीमान राजस्थान के श्री अशोक गहलोत साहब ही है।। व सचिन पायलट के स्व, पिता की पुण्यतिथि समारोह पर एक मंच पर बैठे थे। और बैठते रहे हैं। भाजपा सरकार ने नीमकाथाना के साथ अन्याय किया है ? भजनलाल के फैसले बिल्कुल गलत है, और उनके लिए गए फैसलों की में निंदा और भ्रंत्सना करती हूं।
और नीमकाथाना में बीजेपी जन प्रतिनिधि जिला हटवाने में शामिल रहे हैं।।।।।।।।।। ***और रही सही नगर परिषद को भी हटाकर, नगर पालिका में परिवर्तित विगत दिनों कर दिया गया*** वह भी बहुत ही न्याय असंगत है।
मूर्ति अनावरण का आयोजन हम सभी 36 कौंम के लोग एवं कांग्रेस के जनप्रतिनिधि सभी मिलकर इसका आयोजन को सफल बनाएंगे।
पत्रकार जवाब , जयपुर तक ऐसी आम चर्चा है, कि आप श्रीमती सैनी जी अलग है, और वर्तमान विधायक मोदी जी का रास्ता अलग है। इस पर मैडम जी ने कहा कि हम सभी एक हैं, तथा एक ही सोच है ।। संपूर्ण वार्ता दौरान श्रीमती सैनी ने कहा, कि हम सभी एक साथ ही है, और मैडम ने कहा, नीम का थाना में कुशल नेतृत्व की कमी है। तथा विपक्ष को लेकर कहा, न जाने कहां सो रहा है।
अर्थात श्रीमती मंजू सैनी जी 28 जुलाई 2025 के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में पूर्णतः कार्य में जुट गई है । और सभी के सहयोग से इस आयोजन को सफल बनाने का भरपूर प्रयास करेगी।।
इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर ,शिंभू सिंह शेखावत सीकर नीमकाथाना राजस्थान
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें