अखिल भारतीय वेगड़ा कलाल समाज छप्पन क्षेत्र केंद्रीय कार्यकारिणी का हुआ शपथ ग्रहण समारोह।
अखिल भारतीय वेगड़ा कलाल समाज छप्पन क्षेत्र
केंद्रीय कार्यकारिणी का हुआ शपथ ग्रहण समारोह।
मनोज चौधरी राजस्थान उदयपुर अखिल भारतीय वेगड़ा कलाल समाज छप्पन क्षेत्र की केंद्रीय कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह चावंड के प्रताप स्कूल में संपन्न हुआ।
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि शंकर लाल कलाल देवपुरा पटेल एवं पूर्व अध्यक्ष कलाल समाज, अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी उदयपुर, प्रमुख अतिथि एस के पटेल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलाल समाज, अति विशिष्ट अतिथि में पांचों संभाग के अध्यक्ष, खेरवाड़ा प्रथम, द्वितीय, उपशाखा अहमदाबाद एवं मेवाड़ संभाग के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।
समाज के महामंत्री लिंबाराम कलाल ने बताया कि कार्यक्रम नव गठित केंद्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष भेरूलाल कलाल, एवं सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष चुन्नीलाल कलाल के साथ ही पूरी कमेटी को शपथ ग्रहण कराया गया।
शपथ का कार्य मुख्य पटेल नारायण लाल जलानिया ने पूर्ण कराया।
वक्ताओं ने समाज उत्थान हेतु सामाजिक नियमावली, युवा शक्ति के कैरियर और सामूहिक विवाह की दिशा में कार्य करने के साथ ही समाज की कुरीतियों को मिटाने का संकल्प लिया।
संगठित रहने और परिवार में संस्कारों को बढ़ावा देने के लिए युवा शक्ति को समाज के साथ जोड़ने का आह्वान करते हुए अध्यक्ष भेरूलाल ने बताया कि युवा कल के समाज का आधार है।
मंच संयोजन, रूपलाल कलाल, मणिलाल कलाल ने किया और समापन पर धन्यवाद ज्ञापित सचिव कार्तिक चौधरी ने किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें