राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील ब्लॉक शाखा खेमली
राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील ब्लॉक शाखा खेमली
जमनेश आमेटा मावली उदयपुर राजस्थान मावली
आज दिनांक 13 जुलाई 2025 रविवार प्रातः 11:00 उपशाखा खेमली कार्यकारिणी की बैठक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आसना में रखी बैठक में निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुई ब्लाक कार्यकारिणी खेमली का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन 15 अगस्त 2025 के बाद करना तय हुआ ब्लाक कार्यकारिणी में महिला शिक्षकों को उचित प्रतिनिधित्व देना ब्लाक कार्यकारिणी प्रत्येक पीओ तक अपने पहुंच बनावे राजस्थान सरकार के तुगलकी की फरमान जैसे प्रत्येक छात्र-छात्रा को 300 पौधे लगाने और प्रत्येक शिक्षक को 450 पौधे लगाने के अव्यवहारिक गठित आदेश का संगठन विरोध करते हुए ऐसे आदेशों की निंदा की l सरकारी विद्यालय में प्रवेश की न्यूनतम आयु जो पिछले शैक्षणिक सत्र में 6 वर्ष कर दी है उसे सरकारी विद्यालयों का नामांकन कम हो रहा है इसे पुनः 5 वर्ष करने की मांग की l विद्यार्थियों को निशुल्क पोशाक वितरण सत्र शुरुआत में ही कर दिया जावे ताकि विद्यार्थी समय रहते अपनी पोशाक तैयार कर विद्यालय पहन कर आ सके l विद्यार्थियों को गणेश के साथ जूते मोजे देने की व्यवस्था करावे l निशुल्क पाठ्यपुस्तकों के वितरण की समुचित व्यवस्था की जाए ताकि सत्र प्रारंभ से ही विद्यार्थियों की पढ़ाई सुचारू रूप से चल सके l इस दौरान प्रदेश सभा अध्यक्ष धुली राम डांगी भंवरलाल डांगी नवीन कुमार चहर मंत्री राकेश डोलिया जिला प्रतिनिधि सभा अध्यक्ष गहरी लाल डांगी मनोहर लाल डांगी ब्लॉक अध्यक्ष मोहनलाल डांगी वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामेश्वर दास वैष्णव शारीरिक शिक्षक प्रतिनिधि सुरेश चंद्र मीणा राधा मोहन पालीवाल आदि मौजूद थे l यह जानकारी ब्लॉक मीडिया प्रभारी सुरेश चंद्र मीणा द्वारा दी गई l
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें