पाली के देसूरी में लाइब्रेरी निर्माण के लिए 15 लाख तो वहीं सिरोही के खड़ात में भजन संध्या स्थल पर शेड निर्माण के लिए 10 लाख की दी स्वीकृति

 *राज्यसभा सांसद नीरज डाँगी ने दी पाली व सिरोही को सौगात*


--पाली के देसूरी में लाइब्रेरी निर्माण के लिए 15 लाख तो वहीं सिरोही के खड़ात में भजन संध्या स्थल पर शेड निर्माण के लिए 10 लाख की दी स्वीकृति


 


दिनेश मेघवाल 


आबूरोड़। विकास कार्यों को लेकर सदैव सक्रिय रहने वाले राज्यसभा सांसद नीरज डाँगी ने पाली-सिरोही जिले में एक बार फिर सांसद कोष निधि से 25 लाख रूपये की स्वीकृति जारी की है। सूचना के अनुसार सांसद डाँगी ने पाली जिले की पंचायत समिति देसूरी में श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान की देसूरी शाखा में लाम्पी-देसूरी रोड़ पर सार्वजनिक लाइब्रेरी निर्माण कार्य के लिए 15 लाख रूपये की स्वीकृति जारी की है वहीं सिरोही जिले की ग्राम पंचायत खड़ात, पंचायत समिति आबूरोड़ में हनुमान टेकरी, मेला मैदान में भजन संध्या स्थल पर शेड निर्माण कार्य के लिए 10 लाख रूपये की स्वीकृति जारी की है। गौरतलब है कि नीरज डाँगी समय समय पर जनता की आवाज को संसद में भी बुलंद करते रहते है वहीं जनहित कार्यों के लिए सांसद निधि से बजट भी जारी करते रहते है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*