बैरवा महासभा का राष्ट्रीय चुनाव का 90 प्रतिशत लोगों ने किया बहिष्कार का प्रस्ताव पारित

 बैरवा महासभा का राष्ट्रीय चुनाव का 90 प्रतिशत लोगों ने किया बहिष्कार का प्रस्ताव पारित 



जयपुर। राजधानी जयपुर के पिंक सिटी प्रेस क्लब में शुक्रवार को एक प्रेसवार्ता आयोजित की गई। जिसमें अखिल भारतीय बैरवा महासभा दिल्ली के आगामी राष्ट्रीय चुनावों को अवैधानिक घोषित किया गया। महासभा के 90 प्रतिशत से अधिक सदस्यों और पदाधिकारियों ने इन चुनावों का बहिष्कार करने का प्रस्ताव पारित किया है। उन्होंने अवैधानिक चुनाव कराने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

महासभा के सदस्यों ने चुनावों को अवैधानिक ठहराने के कई प्रमुख कारण बताए हैं। पहला कारण यह है कि अखिल भारतीय बैरवा महासभा की कोई आम या कार्यकारिणी बैठक नहीं बुलाई गई। 

खिल भारतीय बैरवा महासभा दिल्ली(पंजी)संयोजक रतनलाल बैरवा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित वर्मा और महामंत्री मुंशीलाल कुंडारा ने आपसी विचार-विमर्श से ही चुनाव की तिथि और चुनाव समिति की सूची प्रकाशित कर दी। जो संगठन के संविधान नियमों का उल्लंघन है। इसके अतिरिक्त, महासभा के पिछले तीन वर्षों का आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत या प्रकाशित नहीं किया गया है। आरोप है कि सदस्यता के नाम पर लाखों रुपये की राशि एकत्र की गई है, जिसे अभी तक दिल्ली के बैंक खाते में जमा नहीं किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित वर्मा और महामंत्री मुंशीलाल कुन्डारा ने 14 सितंबर 2025 को चुनाव समिति को पत्र लिखकर राष्ट्रीय चुनाव तीन महीने के लिए आगे बढ़ाने का अनुरोध किया था, जिसे चुनाव समिति ने नहीं माना। बाद में महामंत्री मुंशीलाल कुंडारा ने 26 सितंबर 2025 के आदेश द्वारा चुनाव समिति को भंग भी कर दिया था, लेकिन इस आदेश का भी पालन नहीं किया गया।

पदाधिकारियों ने यह भी आरोप लगाया कि नामांकन फॉर्म ऐसे उम्मीदवारों को दिए जा रहे हैं जो अखिल भारतीय बैरवा महासभा के सदस्य भी नहीं हैं। साथ ही, ऐसे लोगों को उम्मीदवार बनाया जा रहा है जो मिशनरी समाज से संबंध रखते हैं, जिसे महासभा के नियमों और हिंदू व बैरवा समाज के सिद्धांतों के खिलाफ बताया गया है।

इस मामले में, चुनाव कराने वालों के खिलाफ जयपुर के गांधी नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। रजिस्ट्रार कार्यालय को भी इस संबंध में लिखित शिकायत भेजी गई है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई