ग्रीष्मकालीन कौशल विकास एवं अभिरुचि शिविर का अवलोकन किया संगीत कलाकारों ने
ग्रीष्मकालीन कौशल विकास एवं अभिरुचि शिविर का अवलोकन किया संगीत कलाकारों ने
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में पी.एम.श्री में चयनित राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर रोड सीकर में संचालित ग्रीष्मकालीन कौशल विकास अभिरुचि लघु उद्योग प्रशिक्षण शिविर में आज संगीत एवं नृत्य कलाकार बली मोहनवाड़ी उर्फ राकेश व पूजा डोटासरा ने दिनेश पुरोहित प्रधानाचार्य मारो स्कूल के नेतृत्व में शिविर का अवलोकन किया । स्काउट गाइड परिवार ने स्वागत किया ।
नृत्य के बालक बालिकाओं नृत्य प्रशिक्षक अतुल दाधीच एवं कमलेश कुमावत द्वारा सिखाए जा रहे नृत्यो के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं दोनों कलाकारों ने स्काउट गाइड एवं बालक बालिकाओं को नृत्य कला में निपुणता हासिल करने के बारे में बारीकी से जानकारी प्रदान की । नृत्य कलाकार पूजा डोटासरा ने बालिकाओं को मारवाड़ी नृत्य के विभिन्न प्रकार के स्टेप्स बताएं ।
बाली मोहनवाड़ी ने कहा कि यहां पर सभी बालक बालिकाएं अच्छा नृत्य सीख रहे हैं यह बड़ी खुशी की बात है। अभ्यास से ही सीख जा सकता है इसलिए अधिक से अधिक घर जाकर के भी अभ्यास करें।
पूजा डोटासरा ने कहा कि बालिकाएं हमेशा मर्यादा में रहकर के हर अच्छे कार्यों को सीखें और जीवन में संभव हो तो जीवन पर्यंत अपऩाऐ ।
अच्छे कार्यों को सिखाने में कोई शर्म नहीं आनी चाहिए हमेशा अपने झिझक दूर कर अच्छे से अच्छे गुरुओं का सानिध्य लेकर सीखना चाहिए। इस अवसर पर दोनों कलाकारों ने अतुल दाधीच एवं कमलेश कुमावत एवं स्काउट गाइड परिवार को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया ।
इसके साथ ही योग प्रशिक्षक विकास शर्मा ने बालक बालिकाओं को योगी के सूक्ष्म प्राणायाम एवं आसन एवं विभिन्न योग क्रियो के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया और अभ्यास करवाया ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें