भगवान जगन्नाथ की विशाल रथ यात्रा की तैयारीयां शुरू ।

 भगवान जगन्नाथ की विशाल रथ यात्रा की तैयारीयां शुरू ।



उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल ।श्री जगन्नाथ रथ यात्रा समिति उदयपुर द्वारा प्रतिवर्ष आषाढ़ सुदी द्वितीय को निकलने वाली भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा धूम धाम से 7 जुलाई 2024 रविवार को जगदीश मंदिर से दोपहर 3:30 बजे विशाल जन समूह, झांकियां ,भजन मंडलियों ,संभाग के संत महंतो की उपस्थिति में नगर भ्रमण को निकलेगी।

 समिति के प्रवक्ता राजेंद्र सेन ने बताया कि आगामी 7 जुलाई 2024 रविवार को जगदीश मंदिर से भगवान जगन्नाथ स्वामी की भव्य एवं विशाल रथ यात्रा नगर को भ्रमण पर निकलेगी । इस बार की रथ यात्रा को और भव्यता प्रदान करने के लिए विशिष्ट व्यक्तियों, सभी समाज जनों के प्रमुखो ,संभाग के संतो एवम महंतो की सहभागिता के साथ भगवान श्री कृष्ण की विभिन्न स्वरूपों की झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र होगी ।

भगवान की रथ यात्रा के पूर्व शहर में 21000 ध्वज पताकाएं घरों एवं बाजारों में लगाई जाएगी। रथ यात्रा की पूर्व संध्या पर जगदीश चौक प्रांगण में रथ यात्रा समिति द्वारा विशाल भजन संध्या होगी । रथ यात्रा के स्वागत के लिए समाजो, संगठनों द्वारा 201 स्टॉल पुष्प वर्षा, अल्पाहार, पेय पदार्थ आदि की रथ यात्रा मार्ग पर लगाई जाएगी ।

इस बार रथ यात्रा में पारंपरिक 50 भजन मंडलीयां भजन कीर्तन करती हुई चलेगी जो एक आकर्षण का केंद्र होगी। रथ यात्रा के लिए धर्मोत्सव समिति के अध्यक्ष दिनेश मकवाना के नेतृत्व में मंदिर के पुजारी परिषद के प्रमुख, रथ समिति के पदाधिकारी एवं विभिन्न संगठनों एवं समाजों के प्रतिनिधियों के साथ रथ यात्रा की भव्यता एवं व्यवस्थाओं के लिए बैठक शुरू हो चुकी है ।

बैठक में रथ समिति अध्यक्ष राजेंद्र श्रीमाली,पुजारी परिषद के गजेंद्र पुजारी, हेमेंद्र पुजारी ,जगदीश पुजारी ,विकास पुजारी ,धर्मेंद्र सिंह राठौर, अक्षय सिंह राव, श्यामू सोनी, बद्री नागर, उमाशंकर सुखवाल, कैलाश जीनगर ,कैलाश सोनी, भेरूलाल, राजेंद्र तंबोली, संजीव सिंह भंडारी, भूपेंद्र भाटी ,राजेंद्र सेन सहित अनेक सदस्यों ने रथ यात्रा की भव्यता एवं अनुशासित संचालित करने हेतु अपने विचार व्यक्त किये ।

 बैठक में यह भी निर्णय लिया गया की रथयात्रा के लिए 3 जून 2024 सोमवार को जगदीश मंदिर पर सुबह 10:00 बजे विभिन्न समाज ,संगठनों के प्रमुख व्यक्तियों द्वारा भगवान जगन्नाथ को पीले चावल रखकर रथ यात्रा के लिए आमंत्रित किया जाएगा तथा पोस्टर का विमोचन करके रथ यात्रा के प्रचार प्रसार की शुरुआत की जाएगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला