स्काउट गाइड संगठन अनुशासन का पर्याय -पवन कुमार शर्मा राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय के वार्षिक कार्यक्रमानुसार स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा के तत्वावधान में आयोजित
स्काउट गाइड संगठन अनुशासन का पर्याय -पवन कुमार शर्मा
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व
गाइड राज्य मुख्यालय के वार्षिक कार्यक्रमानुसार स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा के तत्वावधान में आयोजित
द्वितीय /तृतीय सोपान स्काउट गाइड एवं निपुण रोवर रेंजर प्रशिक्षण शिविर के चतुर्थ दिवस के शुभारंभ में झंडा रोहण पवन कुमार शर्मा सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य के कर कमलों से किया गया ।शिविर संचालक किशनलाल सियाक ने प्रशिक्षण कार्य़ो एवं शिविर में आयोजित गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं संगठन केए पदाधिकारियो द्वारा अतिथि महानुभावों का स्कार्फ पहनाकर सम्मान किया गया ।शर्मा ने बताया कि स्काउट गाइड संगठन विश्व के अनुशासन का सबसे बड़ा संगठन है ।इस अवसर पर सहायक जिला कमिश्नर स्काउट स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा राजेंद्र प्रसाद मील ने स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा के वार्षिक क्रियाकलापों पर प्रकाश डालते हुए स्थानीय संघ की राष्ट्रीय ,राज्य स्तरीय उपलब्धियो के बारे में बताया गया एवं बताया कि स्काउट गाइड संगठन से बालकों में आत्मनिर्भरता व स्वावलंबन का विकास होता है ।स्थानीय संघ द्वारा आयोजित गतिविधियों की उपलब्धियां सत्र
2024 -25 में राजस्थान स्तर पर स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा का प्रथम स्थान प्राप्त होने पर अवगत करवाते हुए स्थानीय संघ के पदाधिकारियो एवं स्काउटर गाइडर को धन्यवाद प्रदान किया ।मोहनलाल गढ़वाल प्रधानाचार्य द्वारा स्काउटस गाइड्स को शिविर के दौरान बालकों में जीवन में हर स्तर पर संघर्ष करते हुए अपने आप को संघर्ष में समायोजित करने में सफल होते हैं ।प्रधानाचार्या सरोज महात्मा गांधी विद्यालय कटराथल ने बताया कि बच्चों में जीवन की कला व चारित्रिक गुणो का विकास का अभिप्राय स्काउट गाइड संगठन है। शिविर में आज अनुमान लगाना, सिगनलिंग ,प्राथमिक सहायता, विभिन्न प्रकार की गांठे, पायनियरिंग प्रोजेक्ट्स ,सीपीआर, जीवन रक्षक डोरी का उपयोग, सेंट जॉन सीलिंग, कलर एंड कफ सीलिंग ,शिविर कला ,प्रदर्शनी ,सामुदायिक सेवा आदि बिंदुओं का प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।राष्ट्रीय जंबूरी में भाग लेने वाले ग्रुपों को पूर्व तैयारी हेतु अभ्यास प्रदान किया गया ।दोपहर पश्चात खोज के चिन्हो के आधार पर बच्चों को हाइक पर महेंद्र कुमार पारीक पूर्व सचिव स्थानीय संघ सीकर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।हाइक स्थान पर चिमनलाल नेतडवास ,मनोज भारती दौलतपुरा और उनके सहयोगी पार्टी के सदस्यों द्वारा बच्चों को लोकगीत ,लोक नृत्य करवाते हुए आनंद प्रदान किया ।इस अवसर पर डॉक्टर गरिमा सियाग रेंजर लीडर , डॉक्टर अविनाश रोवर लीडर ,अलीताब धोबी सहायक सचिव, रोशन
डेवानिया ट्रेनिंग काउंसलर ,प्रेम पावड़िया गाइडर ,बनवारी लाल स्काउटर ,मोहनलाल सुखाड़िया रोवर लीडर रचना ,ज्योति सुरेंद्र लाम्बा, लालचंद ,आदिल ,गौरव ,नवीन, देवेंद्र, मुकेश कुमार अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे। सभी ने स्काउट गाइड् की गतिविधियों की सहराना की एवं की कल्याणकारी भावी जीवन की कामना की।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें