सांसद श्रीमती मेवाड़ के प्रयासों से लिथियम के क्षेत्र में राजस्थान बनाएगा पहचान डेगाना में होगा लिथियम का खनन, ईवी के क्षेत्र में होगा क्रांतिकारी कदम

 सांसद श्रीमती मेवाड़ के प्रयासों से लिथियम के क्षेत्र में राजस्थान बनाएगा पहचान 


डेगाना में होगा लिथियम का खनन, ईवी के क्षेत्र में होगा क्रांतिकारी कदम




राजसमंद / पुष्पा सोनी


राजसमंद। सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ से राजस्थान लिथियम के क्षेत्र में पूरे विश्व में अपनी पहचान कायम करने जा रहा है। हाल ही में उन्होंने खान मंत्री का ध्यान नागौर जिले के डेगाना क्षेत्र के रेवत हिल क्षेत्र में टंगस्टन खनन की वर्तमान स्थिति की तरफ आकर्षित किया था। उन्होंने बताया था कि भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण द्वारा रेवत हिल क्षेत्र में टंगस्टन एवं लिथियम सहित नियोबियम-टैंटलम और टिन जैसे महत्वपूर्ण खनिजों की पुष्टि की गई है। 

वर्तमान में डेगाना क्षेत्र में खनन की स्वीकृति नहीं है, लेकिन G3 और G2 चरणों में किए गए सर्वेक्षण में टंगस्टन: 13.39 मिलियन टन, लिथियम 6.33 मिलियन टन (@400 ppm कट-ऑफ) नियोबियम-टैंटलम: 16.42 मिलियन टन, टिन: 0.15 मिलियन टन की उपलब्धता के प्रमाण मिले हैं। डेगाना क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता एवं मात्रा में दुर्लभ खनिज मौजूद हैं, जिनका यदि व्यावसायिक खनन प्रारंभ किया जाए, तो इससे न केवल स्थानीय रोजगार और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि भारत की खनिज आत्मनिर्भरता भी सशक्त होगी। 

सांसद श्रीमती मेवाड़ की मांग पर डेगाना क्षेत्र में टंगस्टन खनन को शीघ्र पुनः प्रारंभ करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई