जसवन्तगढ में संस्कृत भारती का प्रबोधन वर्ग सम्पन्न*

 *जसवन्तगढ में संस्कृत भारती का प्रबोधन वर्ग सम्पन्न*



संस्कृत भारती जोधपुर प्रांत के आवासीय प्रबोधन वर्ग का समापन समारोह 31 दिसंबर को संपन्न हुआ समारोह के मुख्य वक्ता श्रीमान् हुलासचंद्र अखिल भारतीय पत्राचार शिक्षण प्रमुख संस्कृत भारती ने बताया कि संस्कृत के 1 श्लोक में ही आज की सभी समस्याओं का समाधान है । शिविर का वृत्त निवेदन प्रांत मंत्री लीलाधर शर्मा ने किया प्रांत के अध्यक्ष तुलसीदास शर्मा ने आशीर्वचन दिया अखिल भारतीय विद्वत परिषद के सदस्य और जोधपुर प्रांत के संयोजक डॉ हेमंत कृष्ण मिश्र ने सबका धन्यवाद ज्ञापन किया। शिविरार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की आरती एक से एक सुंदर प्रस्तुतियां दी छात्राओं ने संस्कृत गीत पर नृत्य किया।

 मंच का संचालन कैलाश सुथार ने किया कार्यक्रम में जैसलमेर से लीलाधर कुमावत बाड़मेर से दिनेश गौड़ फलोदी से मोतीलाल जोधपुर से पाबूराम बिश्नोई लक्ष्मण सिंह गहलोत आचार्य हरिओम महेश दाधीच राकेश मेघवाल और रामदयाल तथा बीकानेर से ताराचंद रेपसवाल वीरेंद्र मोहन शर्मा जोगाराम सारस्वत रमेश सारस्वत लोहावट से अशोक चुरु से प्रेमदेव आर्य फलोदी से हिमांशु श्रीमती हिमांशु व्यास आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

शिविर की समस्त व्यवस्था सेठश्रीसूरजमल तापड़िया परिवार ट्रस्टसकी और से रही। महाविद्यालय के प्राचार्य श्रीहेमन्तकृष्ण मिश्र के मार्गदर्शन व प्राध्यापक चन्द्रशेखर भाम्बू के नेतृत्व मे समस्त स्टॉफ ने 7 दिन अथक परिश्रम से शिविर को सफल बनाया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला