संगठन द्वारा खेतड़ी मोड़ पर एकत्रित होकर नारेबाजी की।
संगठन द्वारा खेतड़ी मोड़ पर एकत्रित होकर नारेबाजी की।
और सदर थाना नीमकाथाना को अनियमितताएं और अनदेखा करना बताया। उसके पश्चात एकत्रित लोगों ने पैदल एसडीएम ऑफिस तक जाकर ज्ञापन सोंपा ,और ज्ञापन में लिखा गया कि अजय बलाई के निर्मम हत्या और एक संगठित अपराधियों के गिरोह द्वारा उसकी हत्या की गई और उसे पटरियों पर फेंक कर आत्महत्या का रूप दिया गया ।जो कि न्याय संगत नहीं है ⁉️ अतः सीकर में संगठित अपराध गिरोह जितने भी हैं उन पर माननीय एसएसपी ,साहब सीकर कार्यवाही करें तो ही कुछ आमजन का बचाव हो सकता है ,अन्यथा यह गुंडागर्दी और संगठित अपराध गिरोह तथा किसी व्यक्ति को सड़क पर दुर्घटना करके मारना ऐसे कार्य भी वर्तमान में हो रहे हैं ।जो की मानवियता नहीं है और बहुत ही निंदनीय कृत्य हैं तो अजय बलाई को तो वापस नहीं ला सकते लेकिन जिन्होंने उसे इस प्रकार से मारा है, उनको भी शख्त से सख्त कानूनन दंड दिया जावें।।
और सीकर जिले की पुलिस का ध्येय वाक्य***अपराधियों में डर ,आम जन में विश्वास **भी सिद्ध हो!!!
रिपोर्टर ::::वॉइस ऑफ़ मीडिया::: सीकर नीमकाथाना राजस्थान शिंभू सिंह शेखावत ।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें