राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड प्रशिक्षण का तृतीय दिवसीय कार्य क्रम

 राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड प्रशिक्षण का तृतीय दिवसीय कार्य क्रम



भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना जिला -सीकर के अरावली की वादियों में स्थित रमणीय प्रशिक्षण केन्द्र हंसनला गुहाला पर आयोजित द्वितीय और तृतीय सोपान शिविर के तीसरे दिन निरीक्षण के बाद ध्वजारोहण के समय निरीक्षण दल के सदस्यों द्वारा किए गए निरीक्षण के आधार जारी परिणाम के आधार पर *भालू* टोली ने 50 मे से 35 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया । जिसके लिए आज के मुख्य अतिथि  मुकेश कुमार सैनी,पार्षद डेहरा वाली गुहाला ने विजेता टोली के लीडर आदित्य को विजय पताका  प्रदान कर उत्साहवर्धन किया।इस अवसर पर उन्होंने 2100 रूपये प्रदान कर स्थानीय संघ नीमकाथाना की आजीवन सदस्यता ग्रहण की तथा विश्वास दिलाया कि स्काउटिंग के इस प्रशिक्षण केन्द्र के विकास के लिए किए जाने वाले प्रयासों में अपना पूर्ण सहयोग देंगे और पेयजल व्यवस्था और ट्रेक के मुद्दे को भी आज की बैठक में भी उठाने का भरसक प्रयास करेंगे।

इस अवसर पर शिविर संचालक  हरफूल सिंह मीणा, सह संचालक  गिरधारी लाल  डांवर, प्रशिक्षक 7 भंवर लाल मीणा, क्वार्टर मास्टर  बसन्ती लाल सैनी, राधेश्याम शर्मा,महेश चंद्र सैनी,गाइड कैप्टन अरूणा शर्मा आदि उपस्थित थे।

     ध्वजारोहण पर मुकेश सैनी

पंचायत समिति सदस्य डेहरा जोहड़ उपस्थित हुए  एवं आजीवन सदस्यता ग्रहण की। राम चन्द्र  जाखड पार्षद नीमकाथाना ने प्रशिक्षण केन्द्र को बडी होल्डिंग लाइट प्रदान की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई