झुंझार धणी के 60 वें शहीदी दिवस पर होंगे तीन दिवसीय कार्यक्रम भरेगा मेंला

 झुंझार धणी के 60 वें शहीदी दिवस पर होंगे तीन दिवसीय कार्यक्रम भरेगा मेंला



रामगोपाल गोपी/


सीकर, श्री बालाजी झुंझार जी शहीद श्री अमरचन्द धाम सुंदरिया धर्मशाला के पास धोद रोड़ सीकर में आगामी 15 सितम्बर को मेला भरेगा व होंगे तीन दिवसीय कार्यक्रम।

प्रेस वार्ता के दौरान धाम के सदस्य रामावतार कलावटिया ने बताया की शहीद अमरचन्द पारीक झुंझार जी के 60 वे शहीद दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम धाम के महंत अनिल जी पारीक के सानिध्य में होंगे प्रथम दिवस 13 सितम्बर शनिवार को दोपहर 2,15 बजे से महिलाओं द्वारा मंगल गीत व भजन कीर्तन होंगे,मंगल गीत संतोष खण्डेलवाल मण्डली व झुंझार धाम महिला मण्डली करेगी साथ ही भजन गायक नीलिमा शर्मा,कुसुम शर्मा व स्वीटी शेखावत सुमधुर भजनों व देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतिया देंगी।

14 सितम्बर रविवार को विशाल निशान पदयात्रा शाही लवाजमें व सजीव झांकियों के साथ दोपहर 3,15 बजे रामलीला मैदान से रवाना होगी जो परसुराम पार्क,कल्याण मन्दिर, घण्टाघर, सूरजपोल,जाटिया बाजार,स्टेशन रोड, तापड़िया बगीची(अहिंसा सर्किल),बजाज रोड़,सालासर बस स्टैंड,चांदपोल गेट होती हुई सुंदरिया धर्मशाला के पास, धोद रोड़ स्थित शहीद श्री अमरचन्द झुंझार धाम पहुचेगी यात्रा में हजारों की संख्या में निशानयात्री व पदयात्री शामिल होंगे यात्रा का जगह जगह ड्रोन, क्रेन व कम्प्रेसर मशीनों से पुष्प वर्षा कर स्वागत सत्कार होगा शहर में अनेक जगह तोरण द्वार लगेंगे यात्रा में शेखावाटी के अनेक सन्त महात्माओ का सानिध्य प्राप्त होगा जो यात्रा में साथ रहेंगे। रात्रि में गोपीनाथ परिवार मण्डल व स्थानीय मंडल द्वारा भजन कीर्तन व देश भक्तिगीतो की प्रस्तुतिया होगी।।

मुख्य कार्यक्रम 15 सितम्बर सोमवार को होगा व मेला भरेगा प्रातः काल से ही भक्तो की भीड़ दर्शनार्थ उमड़ने लगेगी जो पूरे दिवस चलेगी।

प्रातः 11,15 बजे धाम के महंत अनिल जी पुजारी के सानिध्य में ध्वजारोहण कर सलामी दी जाएगी देशभक्ति के नारों के साथ राष्ट्रभक्ति गीतों की गूंज रहेगी राष्ट्र गान होंगा। इस अवसर पर धाम को विशेष व आकर्षक स्थानीय व विदेशी पुष्पो से देशभक्ति थीम पर सजाया जाएगा। सायंकाल 6,15 बजे छपन्न भोग व सवामणीयो का प्रसाद लगेगा ओर तत्पश्चाप महाभण्डारा शुरू हो जाएगा जिससे सभी भक्त पंगत प्रसादी ग्रहण करेंगे।

रात्रि में भव्य जागरण का आयोजन होगा जिसमे शेखावाटी सहित देश भर से पधारे गायक कलाकार अपनी सुमधुर आवाज से भजनों व देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतिया देंगे।तीन दिवसीय कार्यक्रम में देश भर से हजारों भक्त भाग लेंगे।।

प्रेस वार्ता के दौरान धाम के महंत अनिल जी पुजारी के सानिध्य में प्रचार पोस्टर का विमोचन भी किया गया इस दौरान मनीष पुजारी, नितिन पुजारी,श्रीकांत शर्मा, सुमित शर्मा, रोहन अग्रवाल,आलोक कौशिक,अनिता शर्मा,महेंद्र,दीपक वर्मा,मिलन पारीक, गणेश सहित धाम के सदस्य मौजूद रहे।।।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई