रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होगी जयंती महोत्सव की शुरुआत अग्रवाल विकास ट्रस्ट जयंती महोत्सव शुक्रवार से
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होगी जयंती महोत्सव की शुरुआत
अग्रवाल विकास ट्रस्ट जयंती महोत्सव शुक्रवार से
सीकर : हरीश शर्मा/रामगोपाल गोपी -: अग्रवाल विकास ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाराजा अग्रसेनजी की 5149वीं जयंती बड़े धूम-धाम से सूरत में मनाई जाएगी। ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रमोद पोद्दार ने बताया कि जयंती महोत्सव की शुरुआत 12 सितम्बर, शुक्रवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होगी एवं जयंती महोत्सव की विधिवत शुरुआत होगी। 22 सितम्बर, सोमवार को महाराजा अग्रसेनजी की जयंती मनाई जाएगी एवं महोत्सव का समापन 27 सितम्बर, शनिवार को होगा।
अग्रवाल विकास ट्रस्ट के सचिव अनिल शोरेवाला एवं उपाध्यक्ष प्रमोद कंसल ने बताया कि ट्रस्ट जयन्ती महोत्सव के माध्यम से अपनी संस्कृति, ज्ञान-विज्ञान, मनोरंजन, खेल कूद इत्यादि के प्रति जागरुकता को सुनिश्चित करने की दिशा में उत्तरोत्तर अग्रसर होते हुए, इस वर्ष भी अनेक प्रकार के सांस्कृतिक, सामाजिक एवं मनोरंजक प्रतियोगिताएँ द ग्रेट हाउज़ी सर्कस, द मिस्ट्री मेला, माँ दुर्गा पांडाल डेकॉर, अग्र जलसा जंक्शन, मिनी मास्टर माइंड, खोजते-खोजते खो गए ड्रामा, घुमर गरबा नाईट सहित अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन अग्रवाल विकास ट्रस्ट की युवा शाखा एवं महिला शाखा द्वारा किया जायेगा। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष शशिभूषण जैन ने बताया की जयंती महोत्सव में भाग लेने के लिए ऑन-लाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था ट्रस्ट द्वारा की गयी है, प्रतिभागी अग्रसेन भवन के अलावा ऑन-लाइन भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।
*समितियों का हुआ गठन* -: अग्रवाल विकास ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी कपीश खाटूवाला ने बताया कि महोत्सव के दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं के सुचारु संचालन हेतु ट्रस्ट द्धारा आयोजन समिति, कार्यक्रम व्यवस्था समिति, भोजन व्यवस्था समिति, प्रचार, स्वागत समिति समेत अनेकों समितियों का गठन किया गया है। इसके अलावा प्रत्येक कार्यक्रम के लिए संयोजक एवं कॉर्डिनेटर भी बनाये गये हैं। जयंती महोत्सव की विभिन्न व्यवस्थाओं में ट्रस्ट की युवा एवं महिला शाखा के दौ सौ से ज्यादा सदस्य सहयोगी बनेंगें।
*मीटिंग में बांटी जवाबदारी* -: ट्रस्ट के सहसचिव दिनेश बंसल एवं सहकोषाध्यक्ष रमेश अग्रवाल (विनायक) ने बताया कि कार्यक्रम की अंतिम तैयारियों के लिए कल्चर कमिटी की देख-रेख में एक संयुक्त मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रमों की रूप-रेखा तय की गयी एवं सभी को जवाबदारी दी गयी। मीटिंग में कार्यक्रमों के बारे में भी सभी को बताया गया। मीटिंग में जयंती पुस्तक का भी विमोचन किया गया।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें