राजस्थान सरकार जयपुर के निर्देशानुसार संपूर्ण राजस्थान के स्वास्थ्य शासन विभाग द्वारा आयोजित शहर चलो अभियान 2025 सेवा पखवाड़ा आयोजित

 *राजस्थान सरकार जयपुर के निर्देशानुसार संपूर्ण राजस्थान के स्वास्थ्य शासन विभाग द्वारा आयोजित शहर चलो अभियान 2025 सेवा पखवाड़ा आयोजित


नीमकाथाना******

सीकर जिले के नीम का थाना नगर परिषद भूतपूर्व वर्तमान नगर पालिका नीमकाथाना के कार्यालय में राजस्थान सरकार जयपुर के निर्देशानुसार""" शहर चलो अभियान 2025 """ सेवा पखवाड़ा आयोजित होगा । जिसके तहत निम्नलिखित कार्यों का मौके पर ही समाधान /निराकरण होगा। 

*शहर को स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित बनाए जाने हेतु संपूर्ण शहर की साफ सफाई ।

**सीसी /डामर सड़क मरम्मत एवं पेच वरक के कार्य होंगे।

***शहरी निकायों में स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त किया जाएगा तथा अंधेरी सुनसान सड़कों पर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य किया जाएगा ।

****प्रमुख चौराहों ,डिवाइडरों ,पार्क तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों का रखरखाव होगा ।

*****यूडी टैक्स जमा करने का कार्य होगा ।

******लीज होल्ड से फ्री होल्ड पट्टे जारी किए जाएंगे ।

*******नालियों की मरम्मत फेरो कवर तथा मेंन होल्स की मरम्मत सीवंर लाइन के लीकेज की मरम्मत इत्यादि 

********जन्म /मृत्यू /विवाह पंजीयन/ फायर एनओसी /ट्रेड लाइसेंस /साइनेज लाइसेंस /सीवर कनेक्शन /ओ एफ सी मोबाइल टावर एन ओ सी/और ई . डब्ल्यू .एस. प्रमाण पत्र आदि जारी करना कार्य     ।

*********अनुमोदित योजनाओं के पट्टे 69 ए , 54ई ,50 बी,60 सी के अंतर्गत पट्टे वितरित /उप विभाजन पुनर्गठन /भू उपयोग परिवर्तन/ नामांतरण /खांचा भूमि /लीज मुक्ति प्रमाण पत्र ,भवन निर्माण स्वीकृति इत्यादि प्रकरणों का निस्तारण होगा 

**********विभिन्न विभागों की फ्लैगशिप जनहित योजनाओं के तहत आवेदन प्राप्त कर स्वीकृति जारी की जाएगी ।

***********विद्यालय ,आंगनबाड़ी एवं अन्य सार्वजनिक भवनों की मरम्मत एवं सौंदर्य करण का कार्य ।

************अटल पेंशन योजना, वृद्धावस्था ,विधवा और विकलांग पेंशन योजना इत्यादि के आवेदन प्राप्त कर आम जनता को लाभान्वित किया जाएगा ।

*************पीएम और सीएम और

स्व निधि योजना के लक्ष्य अनुरूप नए आवेदन प्राप्त किए जाएंगे एवं लंबित आवेदन प्रकरणों को ऋण वितरण किया जाएगा ।।

नगर पालिका नीमकाथाना कार्यालय में समस्त नीम का थाना से जुड़े हुए अर्थात संपूर्ण शहर के निम्न योजनाओं एवं परिलाभों हेतु वांछित आमजन आधिकाधिक संख्या में लाभ उठावें, जिससे राज्य सरकार द्वारा एवं केंद्र सरकार द्वारा आयोजित योजनाओं और परी लाभों तथा स्व हित संबंधी कार्य इत्यादि मौके पर ही त्वरित गति से किए जाएंगे।।।

रिपोर्टर :::वॉइस ऑफ़ मीडिया::: सीकर नीम का थाना राजस्थान शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई