सीकर में मनाया जाएगा हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह शेखावत का बलिदान दिवस

 सीकर में मनाया जाएगा हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह शेखावत का बलिदान दिवस



रावणा राजपूत समाज ओर से सीकर शहर के प्रधान जी के जाव में होगा भव्य आयोजन


श्रद्धांजलि सभा, शहीद वीरांगना सम्मान समारोह एवं सामाजिक जन जागृति सम्मेलन का होगा आयोजन


रामगोपाल गोपी/शुभ भास्कर


सीकर, । विश्व पटल पर अपने शोर्य और पराक्रम के बल पर प्रथम विश्व युद्ध में इजराइल के हाईफ़ा शहर को तुर्की और जर्मन सेना से तलवारों के बल पर स्वतंत्र कराने वाले माँ भारती के अमर सपूत मेजर दलपत सिंह शेखावत के बलिदान दिवस पर 23 सितम्बर 2025 को सीकर शहर में रावणा राजपूत समाज की ओर से भव्य श्रद्धांजलि महासभा, शहीद वीरांगना सम्मान और सामाजिक जन जागृति सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा।आयोजन समिति के हनुमान सिंह पालवास ने बताया कि सम्मान समारोह 23 सितम्बर को सीकर शहर के राणी शक्ति रोड स्थित प्रधानजी का जाव में आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मेजर दलपतसिंह शेखावत अपनी शहादत देते हुये इजराइल के हाइफा शहर को 1918 में अपने अदम्य साहस व शौर्य के बल पर तुर्की सेना के कब्जे से स्वतंत्र करवाया था। मेजर दलपसिंह शेखावत के सम्मान में इजरायल व भारत में आज भी हर वर्ष 23 सितंबर को हाइफा दिवस मनाया जाता हैं। दिल्ली का तीन मूर्ति सर्किल भी इसराइल के हाइफा के शहीदों की याद में बनाया गया है। हाईफा हीरो मेजर दलपत सिंह बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर 22 सितंबर को सीकर शहर के जयपुर रोड स्थित शहीद स्मारक पर मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।


*सेना से जुड़े लोगों का होगा सम्मान*


आयोजन समिति के हनुमान सिंह पालवास ने बताया कि रावणा राजपूत समाज के वीर योद्वा मेजर दलपत सिंह शेखावत के बलिदान दिवस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सीकर के राजेंद्र विद्यालय के पीछे स्थित गोगामेड़ी प्रांगण के रावणा रापजूत समाज भवन में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से सम्मान समारोह आयोजित करने तथा पूर्व सैन्य अधिकारियों को सम्मानित करने तथा समाज की वीरांगनाओं का सम्मान किया जायेगा। उन्होेने बताया कि सम्मान समारोह में सीकर शहर सहित जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों से समाज प्रतिनिधियों व महिला शक्ति को शामिल किया जायेगा। उन्होेंने बताया कि इजरायल दुतावास से प्रतिनिधि पहुचने के लिये सम्पर्क किया जायेगा। बैठक में रावणा राजपूत समाज के जिलाध्यक्ष शंकर सिंह उग्रावत, धोद नगरपालिका चेयरमैन अमरसिंह, बठोट सरपंच प्रतिनिधि मोहनसिंह, बानूड़ा के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि किशोर सिंह, कांग्रेस नेता किशन सिंह चौहान, स्वरूप सिंह चौहान, पूर्व पार्षद संपत सिंह, विक्रम सिंह नेतड़वास, पूर्व प्राचार्य सुमेर सिंह तंवर, भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश सिंह, युवा नेता देवेन्द्र सिंह खेजडोलिया, सज्ज्न सिंह निर्वाण, नरेन्द्र सोलंकी, संजय चंदेल, संतोष सिंह चौहान, विपिन सिंह चंदेल, उमराव सिंह, विजेंद्र सिंह रावणा, उत्तम सिंह, योगेंद्र चौहान, दातार सिंह, कपिल सिंह, एडवोकेट दशरथ सिंह, रविंद्र चौहान, राजेंद्र सिंह कच्छावा, देवेंद्र सिंह निर्वाण सहित सैकड़ों की संख्या में युवा शक्ति मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई