राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर मे महिला नीति के अंतर्गत व्याख्यान आयोजित
राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर मे महिला नीति के अंतर्गत व्याख्यान आयोजित
राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर मे महिला नीति- 2021 के अंतर्गत पौष्टिक आहार और व्यक्तिगत स्वच्छता एंव छात्राओं के लिए सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न छात्रवृत्तियों पर व्याख्यान आयोजित किए गए।
कार्यक्रम के प्रारम्भ मे महिला नीति की संयोजक डॉ. मधुलिका सिंह ने कालेज की प्राचार्य डाॅ अल्का त्रिपाठी को आयोजन कीअध्यक्षता के लिए आमन्त्रित किया और उनका स्वागत कर महिला नीति के प्रयोजन और इस की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला । प्राचार्य ने व्यक्तिगत स्वच्छता और पौष्टिकता पर व्याख्यान देते हुए सभी को शरीर की उर्जा बनाए रखने के लिए पौष्टिक आहार लेने के साथ व्यक्तिगत स्वच्छता पर भी ध्यान देने की आवश्यकता को जरूरी बताया ।अपने रोजमर्रा के खाने मे फल- हरी सब्जी, दाले ,उचित मात्रा मे विटामिन प्रोटीन को शामिल करने ,खाने से पहले हाथ धोने, खाने वाले स्थान और वातावरण की स्वच्छता को बनाने हेतु जागरूक रहने की आवश्यकता पर बल देते हुए " स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मष्तिष्क का निवास होता है" के महत्व को रेखांकित किया। व्याख्यान की अगली कड़ी मे डाॅ वीरेंद्र वर्मा ने सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न छात्रवृत्तियों जिनमे विदेश मे अध्ययन हेतु विवेकानंद छात्रवृत्ति के साथ राज्य मे समाज कल्याण विभाग , मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा , काली बाई भील मेधावीऔर देवनारायण स्कूटी योजना के लिए आवश्यक प्रक्रिया एंव नियमो के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत मे उपस्थित दोनो वक्ताओं ,व सभी संकाय सदस्यो का संयोजक डॉ.मधुलिका सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें