राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ उदयपुरवाटी एवं गुड़ा गौड़ जी के संयुक्त तथावधान में आयोजित तृतीय सोपान जांच शिविर का आयोजन
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ उदयपुरवाटी एवं गुड़ा गौड़ जी के संयुक्त तथावधान में आयोजित तृतीय सोपान जांच शिविर का आयोजन
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचलंगी तहसील उदयपुरवाटी जिला झुंझुनू में आयोजित किया जा रहा है शिविर के तृतीय दिवस के अंतर्गत फ्लैग सेरेमनी में श्रीमान जगदीश प्रसाद यादव प्रधानाचार्य महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मानक सास, श्री मनोज कुमार शर्मा प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सराय ,श्रीमती स्नेह लता प्रधानाचार्य राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचलंगी, श्री नरेश कुमार पार्षद नगर पालिका शाहपुरा, एडवोकेट श्री अंकुर शर्मा भामाशाह , श्री विनोद कुमार शर्मा पचरंगी ने उपस्थित रहकर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर अतिथियों ने शिविरार्थियो को शिविर में सहभागिता करने पर बधाईयां प्रेषित कर जीवन में स्वावलंबन, स्वाध्याय और राष्ट्र प्रेम के लिए प्रेरित करते हुए स्काउट जीवन में उत्तरोत्तर वृद्धि कर राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया। इन्होंने बालक स्काउट गाइड के शिविर कला प्रदर्शन की भूरी भूरी प्रशंसा की। स्काउट गाइड ने विभिन्न प्रकार की स्काउट क्लेप्स के माध्यम से अतिथियों का स्वागत सत्कार किया। स्काउट गाइड ने पचलंगी मे गाजे बाजे के साथ रैली निकाल कर नगर भ्रमण किया। इस अवसर पर नगर में जगह-जगह स्काउट गाइड का पुष्प वर्षा से स्वागत सत्कार किया। नगर वासियों ने स्काउट की हौसला अफजाई की । रैली समापन पर श्री संदीप कुमार सुंडा एवं श्री मंजीत जी जयमाला ज्वेलर्स नीमकाथाना ने स्काउट गाइड को संबोधित किया तथा समस्त रैली व्यवस्था की व्यवस्थाओं से अभिभूत होकर समस्त स्टाफ का धन्यवाद ज्ञापित किया । श्री चिरंजीलाल शर्मा सचिव स्थानीय संघ उदयपुरवाटी एवं संरक्षक श्री भंवर सिंह शेखावत तथा शिव प्रसाद वर्मा सहायक लीडर ट्रेनर ने अतिथियों को स्कार्फ पहनाकर सम्मानित किया। दोपहर में भजन कला प्रतियोगिता हुई जिसमें सभी स्काउट गाइड ने स्काउट गाइड के नेतृत्व में भोजन बनाकर आनंदपूर्वक सुंदर एवं स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया। श्रीमती स्नेह लता प्रधानाचार्य ने सभी टोलियों की रसोइयों काअवलोकन कर सराहना व्यक्त की।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें