इंजीनियर विंग की मॉनिटरिंग में जेसीबी की सहायता से पांच भवनों के जर्जर हिस्से को ढ़हाया, चार जर्जर भवन को किया अस्थाई सीज*


*हेरिटेज निगम के किशनपोल जोन ने जर्जर भवनों पर दूसरे दिन भी की कार्रवाई* 


*इंजीनियर विंग की मॉनिटरिंग में जेसीबी की सहायता से पांच भवनों के जर्जर हिस्से को ढ़हाया, चार जर्जर भवन को  किया अस्थाई सीज*



जयपुर। शहर में हो रहे जर्जर भवनों को लेकर हेरिटेज निगम प्रशासन ने लगातार दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी रखी है। हेरिटेज निगम के किशनपोल जोन ने सुभाष चौक इलाके में पांच भवनों के जर्जर हिस्से ध्वस्त कर दिया। इस दौरान निगम की इंजीनियरिंग विंग ने जेसीबी की मदद भी ली, वहीं चार अन्य जर्जर भवन को अस्थाई रूप से सीज कर दिया। निगम प्रशासन ने भवन मालिक को सख्त नोटिस भी दिया कि अगर 24 घंटे में भवन की मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया या अपने स्तर पर नहीं गिराया तो निगम की ओर से जर्जर भवन को ध्वस्त कर दिया जाएगा। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई किशनपोल जोन की इंजीनियरिंग विंग में मॉनिटरिंग में की गई, इस दौरान अधिशाषी अभियंता लक्ष्मी नारायण मीणा, सहायक अभियंता मोहम्मद इमरान, कनिष्ठ अभियंता विजेंद्र मीणा सहित अन्य निगम के इंजीनियर मौजूद रहे। इस संबंध में किशनपोल जोन उपायुक्त दिलीप भंभानी ने बताया कि हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल के निर्देश पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्रवण वर्मा के निर्देशन में जोन इलाके में जजर्र भवनों का निरीक्षण कर सात भवनों को ध्वस्त के लिए माना, वहीं सात भवनों के रिपेयर के लिए भवन मालिक को नोटिस दिया गया। ऐसे में जोन की इंजीनियरिंग विंग टीम ने बुधवार को दो भवनों के जर्जर हिस्से को ध्वस्त किया, इसके बाद गुरुवार को सुभाष चौक इलाके के रामकुमार धाबाई की गली में पांच जर्जर भवनों को मजदूर और जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कर दिया। चार अन्य जर्जर भवनों को अस्थाई रूप से सीज किया गया है। 

जोन उपायुक्त दिलीप भंभानी ने बताया कि कमेटी को अन्य जर्जर भवनों के मामले को भी रेफर किया जाएगा, कमेटी की रिपोर्ट के बाद बाकी जर्जर भवनों का मौका निरीक्षण कर आगे भी नियमानुसार ध्वस्त करने की कार्रवाई करेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई