लगातार दुसरे दिन सवीना क्षेत्र के अतिक्रमण ध्वस्त। रेती स्टैंड से 20 फीट तक हटाया अतिक्रमण। 11 ठेले, 8 केबिन सहित कई हार्डिंग किए जब्त। अतिक्रमण के खिलाफ निगम की सख्त कार्यवाही।

 लगातार दुसरे दिन सवीना क्षेत्र के अतिक्रमण ध्वस्त।

रेती स्टैंड से 20 फीट तक हटाया अतिक्रमण।

11 ठेले, 8 केबिन सहित कई हार्डिंग किए जब्त।

अतिक्रमण के खिलाफ निगम की सख्त कार्यवाही।


उदयपुर। अतिक्रमण के विरुद्ध नगर निगम लगातार सख्त कदम उठा रहा है, शहर में लगातार कार्यवाही हो रही है। मंगलवार को भी निगम के पीले पंजे ने फिर अपना रूप दिखाते हुए अतिक्रमण को घ्वस्त कई अवेध ठेले और केबिन को जब्त किए गए। 

नगर निगम अतिक्रमण निरोधक समिति अध्यक्ष छोगालाल भोई ने बताया कि निगम आयुक्त राम प्रकाश के निर्देश पर निगम पुलिस निरीक्षक मांगीलाल डांगी, राजस्व निरीक्षक विजय जैन, राहुल मीणा ने लगातार दूसरे दिन सवीना क्षेत्र में अतिक्रमण को ध्वस्त करने की बड़ी कार्रवाई की। मंगलवार को रेती स्टैंड क्षेत्र में लगभग 20 फीट रोड को चौड़ा किया गया। अति कृमियों ने अपने दुकान के बाहर 20 फीट तक शेड का निर्माण कर अतिक्रमण कर लिया था जिससे मार्ग बहुत सकड़ा हो गया था। अतिक्रमण ध्वस्त होने के कारण अब रोड पूरी तरह खुल गया है। मंगलवार को सवीना फल सब्जी मंडी से लेकर रेती स्टैंड, बस स्टैंड तक रोड पर खड़े अवेध 11 ठेले, 8 केबिन और कई हार्डिंग को जब्त किए गए। वही मार्ग पर स्तिथ दुकानों के बाहर बनाए रैंप को तोड़कर रोड को फिर से चौड़ा किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई