राज्य पुरस्कार स्काउट कैंप का भव्य आयोजन
*राज्य पुरस्कार स्काउट कैंप का भव्य आयोजन
*
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में पांच दिवसीय स्काउट राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर बनाथला में आयोजित किया जा रहा है कैंप में प्रशिक्षण आर्थियों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर में स्थानीय संघ दाता, खाटूश्यामजी, रिंगस व नीम का थाना के प्रशिक्षणार्थी भाग ले रहे हैं आज प्रशिक्षण शिविर के अवलोकन हेतु श्री गजानंद कुमावत,श्री नागर मल मिश्रा,श्री नेमीचंद कुमावत पूर्व सरपंच,सहित ग्रामीणों व अन्य ने अवलोकन किया इस अवसर पर श्री गजानंद कुमावत ने कहा कि में इस केंद्र के विकास हेतु हर संभव कोशिश करूंगा। प्रशिक्षण टीम में श्री राम लाल चौधरी सचिव,श्री प्रभुदयाल कुमावत एल. टी.स्काउट,फूल मोहम्मद स.सचिव,हनुमान प्रसाद सिंगल,हेमराज कुमावत,मोहन सिंह महला ,नारायणलाल महला,तुलसी राम कुमावत,जगदीश प्रसाद मीणा,चंद्राराम देवंद्या,जगदीश प्रसाद मीणा, अजय डमोलिया, पीतांबर लौरा,अंकित कुमावत,संजय रोहिल ने सहयोग दिया।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें