एसआरके कॉलेज में हुआ क्विज कम्पटीशन का आयोजन*

 *एसआरके कॉलेज में हुआ क्विज कम्पटीशन का आयोजन*


 

सुभाष तिवारी लखनऊ


फिरोजाबाद । एसआरके कॉलेज के सभागार में शुक्रवार को स्वामी विवेकानन्द अध्ययन केन्द्र एवं डॉ० भीमराव आम्बेडकर अध्ययन केन्द्र के अन्तर्गत क्विज कम्पटीशन का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद कुमार सीरौठिया की अध्यक्षता में किया गया जिसमें बी०ए० एवं बी०कॉम० के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का मुख्य उ‌द्देश्य विद्यार्थियों के मध्य प्रतियोगिता की भावना को जाग्रत करना था ताकि विद्यार्थी किसी कम्पटीशन में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास देने में सफल हो सकें । इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि वर्तमान समय कम्पटीशन का है इसलिए विद्यार्थी शुरू से ही प्रतियोगी रहेंगे तो उन्हें भविष्य में किसी प्रतियोगी परीक्षा में बैठने में परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ विद्यार्थी अपने लक्ष्य को प्राप्त करें इस पर भी फोकस रहता है। इस अवसर पर रितु शर्मा, डॉ० वन्दना सिंह, पंकज भारद्वाज, डॉ० उदारता आदि उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई