नीमकाथाना राजकीय जिला चिकित्सालय के पास बना सुलभ शौचालय 5 वर्षों से बंद

 नीमकाथाना राजकीय जिला चिकित्सालय के पास बना सुलभ शौचालय 5 वर्षों से बंद




****" नीमकाथाना के राजकीय जिला कपिल जिला चिकित्सालय से इमरजेंसी वार्ड से सटाकर बने हुए सुलभ शौचालय को लगभग 5 वर्ष से बंद है! जबकि इस बने 20 वर्ष हो चुके हैं? यह नगर पालिका नीमकाथाना की आय का जरिया भी था☑️ जब यह संचालित था☑️*** और इसको यहां स्थापित या निर्माण करने*** के पीछे उद्देश्य यह था ??कि चिकित्सालय में आने वाले मरीजों के साथ आने वाले और परिजन लोगों को कोई किसी प्रकार की सुविधा न हो ।लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है। कि इसे बनाने का उद्देश्य ही धूमिल किया जा रहा है❓ यह सुलभ शौचालय तो जींरण -शीर्ष  अवस्था में है ही, पर इसके बाएं तथा दाएं छोटे दुकानदारों का जमावड़ा रहता है! यह भी *****शहर के बीचों बीच जन हेतु सुविधा बनी,, गिने- चुने व्यक्तियों का  आधिपत्य स्थल*** अतः नीम का थाना जिला प्रशासन एवं नगर परिषद कि जन सुविधा अर्थात सुलभ शौचालय को सुचारू रूप से संचालन करने का श्रम करें ।जिससे कि चिकित्सालय में आए हुए मरीज के परिजनों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर शंभू सिंह शेखावत सीकर नीमकाथाना

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई