पीपल का वृक्ष जो की 200 वर्ष पुराना था को कांटा
नीमकाथाना में शाहपुरा रोड से आगे कांग्रेस कार्यालय कमेटी के सामने रामलीला मैदान की ओर जाने वाले रास्ते पर एक विशालकाय पीपल का वृक्ष था! जो की 200 वर्ष पुराना था !लगभग उसे शहर के सौंदर्य करण और मुख्य सड़क की चौड़ाइकरण की कार्य में बाधा आने के कारण काट दिया गया लेकिन काटने के बाद वह जो कटे हुए पेड़ थे वह कहां गए।।* *दूसरा पहलू अब यह जो यह नमूने के तौर पर छोड़ रखे हैं। इनका क्या वह संबंधित विभाग जड़ से खुदाई कार्य करके निकलेगा❓ या इनके ऊपर ही लीपा पोती हो जाएगी और* तीसरा *पहलू यह है कि यह मुख्य सड़क की चौड़ाइकरण में बाधा आने वाले पेड़ों की संख्या लगभग 40 के आसपास होगी लेकिन इन पेड़ों को काटने के बाद जो उनकी शाखाएं थी ,वह कहां गई क्या वह एक स्थान पर एकत्रित की गई है या उन्हें अधिकारीगण है ,वह अपने घर ले गए❓ उनके बारे में कोई संज्ञान नहीं है❓कोई उनके प्रति उत्तर नहीं है⁉️ क्योंकि नीम का थाना में यह जो वृक्षों की आयु थी वह लगभग 200 ढाई सौ 200 के आसपास थी ⁉️अभी यह वीडियो में जो आप देख रहे हो, यह पीपल का पेड़ अभी है । नगर परिषद के कचरे के पात्र का रूप ले रहा है ,धीरे-धीरे लोग इसमें थैली में गांठ लगाकर बंद करके फेंक जाते हैं, यह भी अच्छा नहीं है ❓ क्योंकि अब पीपल का वृक्ष हमारे हिंदू धर्म में बहुत ही पूजनीय है 🙏आत्यंतधिक पूजनीय माना जाता है🌸 और वृक्षों में उच्च स्थान रखता है ☑️ऐसा हम सभी को पता है लेकिन उसके बावजूद अंजान बने रहते हैं। इलेक्ट्रॉनिक न्यूज़ रिपोर्टर, शिंभू सिंह शेखावत सीकर नीम का थाना
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें