मेरी पार्टी भाजपा है और भाजपा में रहकर संघर्ष करूंगी --- कविता सामोता

 मेरी पार्टी भाजपा है और भाजपा में रहकर संघर्ष करूंगी --- कविता सामोता 


पाटन।(कृष्ण सैनी धांधेला):-हाल ही में भाजपा से टिकट की मांग की दौड़ में शामिल रही भाजपा नेता शहीद वीरांगना कविता सामोता ने प्रेस वार्ता कर बताया कि मैंने नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की टिकट की मांग की थी, परंतु संगठन द्वारा हमें टिकट नहीं देकर हमारे साथ न्याय नहीं किया है।इसके लिए संगठन जिम्मेदार है। सामोता ने बताया कि या तो संगठन ने मुझे योग्य नहीं समझा या फिर संगठन ने जानबूझकर नीमकाथाना की जनता के साथ धोखा  किया है, फिर भी मैं लोगों के बीच में रहकर उनकी सेवा करती रहूंगी। नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र से मैंने शहीद वीरांगना कोटे से टिकट की मांग की थी जो मुझे नहीं मिला। संगठन द्वारा टिकट नहीं देने का मतलब मैं पूर्ण रूप से योग्य नहीं थी, परंतु इसका मतलब यह नहीं है कि मैंने पार्टी की बगावत शुरू कर दी है। मैं कल भी भाजपा में थी और आज भी भाजपा में हूं।संगठन द्वारा प्रेम सिंह बाजोर को टिकट दिया गया है, हम इनका सहयोग कर इनको विधानसभा में भेजेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई