परिवहन विभाग ने शिविर लगा कर बनाए 15 लर्निंग लाइसेंस*

 *परिवहन विभाग ने शिविर लगा कर बनाए 15 लर्निंग लाइसेंस*


सलूंबर 3 जुलाई। जिला परिवहन अधिकारी विपिन माहेश्वरी के निर्देशन में सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जावर माइंस में आज एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 15 लर्निंग लाइसेंस बनाए गए। 

परिवहन अधिकारी विपिन माहेश्वरी ने बताया कि चालकों को सड़क सुरक्षा के महत्व और यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया उन्होंने कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जोर दिया, जिनमें वैध प्रपत्रों के साथ वाहन चलाना, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का अनिवार्य प्रयोग, और नशे में वाहन न चलाना शामिल हैं. माहेश्वरी ने स्पष्ट किया कि स्वस्थ शरीर और यातायात नियमों के प्रति सजगता ही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का एकमात्र प्रभावी तरीका है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई