आंगनबाड़ी केंद्र का मुख्य रास्ता टूटा हुआ,कीचड़ से भरा लबालब
खतरे में नौनिहाल: जर्जर भवन में आंगनबाड़ी केंद्र, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
आंगनबाड़ी केंद्र का मुख्य रास्ता टूटा हुआ,कीचड़ से भरा लबालब
मोहन सिंह हाड़ा। राजस्थान
चित्तौड़गढ़। रावतभाटा तहसील का दूरस्थ जावदा निमडी क्षेत्र की ग्राम पंचायत टोलू का लुहारिया अंतर्गत हाड़ा की मोरवन गांव में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र का भवन जर्जर हो गया। बारिश के मौसम में टपकती छत और टूटे फर्श के बीच नन्हे मुन्हे बच्चें अपना भविष्य बनाने को तैयार है। भवन की खिड़कियां टूट गई, भवन बे-रंग पड़ा। दीवारों पर काई जमी पड़ी।टपकती छत एवं टूटी खिड़कियों के कारण पोषाहार चोरी होने तथा खराब होने का खतरा हमेशा बना रहता है। नौनिहालों को आंगनबाड़ी केंद्र लेकर आने के लिए अभिभावकों को रास्ते में फैले कीचड़ को चीरते हुए पहुंचना पड़ता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें