नीमकाथाना के वार्ड नंबर 16 में व्यवस्थाओं का अंबार जिम्मेवार मौन**
*नीमकाथाना के वार्ड नंबर 16 में व्यवस्थाओं का अंबार जिम्मेवार मौन**
*""
नीमकाथाना नगर परिषद के अंतर्गत क्षेत्र वार्ड नंबर 16 राजपूत की कोटड़ी में अव्यवस्थाओं का अंबार है , जिसके कारण मोहल्लेवासी परेशान ओर आहत है। संपूर्ण *मोहल्ले के लगभग सात आठ महानुभाव व्यक्तियों* ने आम रास्ते पर अतिक्रमण कर आमजनों का आवागमन बाधित कर रखा है। इन महानुभावों के अतिक्रमण सरकारी भूमि पर करने से वार्ड नंबर 16 में अव्यवस्थाओं का अंबार हो गया। और आवागमन पूर्णतया से बंद सा हो गया।
व्यवस्था में पानी का टैंकर जो कि प्रत्येक घर में हर सातवें दिन आता है ❓ उनको घर तक पानी टैंकर ले जाने में गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है। नगर परिषद नीमकाथाना कार्यालय द्वारा आने वाली कचरे की गाड़ी को भी रास्ता नहीं मिलता, वह भी मोहल्ले के पीपल के आसपास ही रूकती है ।।आगे रास्ता अवरोध कर रखा है। आगे के 8-10 घरों में कचरे की *गाड़ी* पानी का टैंकर या अन्य उनकी कोई गाड़ी ,ऑटो इत्यादि जा ही नहीं सकते।
उक्त सरकारी भूमि पर अतिक्रमणों की शिकायत नगर परिषद कार्यालय के अधिकारी तथा पूर्व में 18 माह तक नीम का थाना जिलाधीश रहे ,, उन्हें भी लिखित शिकायतें दस्तावेजों सहित अतिक्रमणों की फोटो संलग्न करके दिए गए थे ।। लेकिन नीम का थाना की जिम्मेवार प्रशासन पर कोई फर्क नहीं होता। या तो उक्त प्रशासनिक महोदय ,अतिक्रमण हटाना नहीं चाहते , या किसी राजनीतिक लॉबी के दबाव में है।।।।जो इनसें सरकारी भूमि का अतिक्रमण नहीं हटाया जाकर ,, अधिकारियों को शहर में अतिक्रमण तो नहीं दिखते ⁉️⁉️⁉️⁉️गांव में जो नीम का थाना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गांव आते हैं, वहां पर तहसीलदार जी जब चाहे तब दलबल सहित मौके पर जाकर जेसीबी द्वारा अतिक्रमण को धंवस्त कर दिया जाता है। लेकिन नीम का थाना शहर के अतिक्रमण जिससे आमजन पीड़ित है ,उसे संज्ञान में नहीं लिया जाता।
यदि नीमकाथाना के उच्च प्रशासनिक अधिकारी इन अवैध अतिक्रमणों को अपने अधीन कार्यालय नगर परिषद नीम का थाना द्वारा बनाए गए पट्टो रजिस्ट्री देखकर शेष भूमि जो अतिक्रमणकारियों महानुभावों ने पहले कच्चा और राजकीय अवकाश का लाभ उठाकर पक्का निर्माण किया जा रहा है।। उसे पर प्रभावी व सख्त से सख्त पाबंदी लगाई जाए ।।।। और नीम का थाना शहर के विभिन्न वार्डों में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने से आवागमन भी सुचारू होगा और आम जनता को कोई समस्या भी नहीं होगी ।। तो आप नीमकाथाना के उच्च अधिकारियों से निवेदन है ,कि सभी अतिक्रमणों को संज्ञान में लेकर इन पर ठोस कार्यवाही सुनिश्चित हो।
इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर, शिंभू सिंह शेखावत सीकर नीमकाथाना
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें