यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो में अस्थाई बढोतरी* *06 जोडी रेलसेवाओं में बढाये द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे*

 *यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो में अस्थाई बढोतरी*

*06 जोडी रेलसेवाओं में बढाये द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे*



रेलवे द्वारा गोवर्धन परिक्रमा मेला एवं मथुरा में गुरू पुर्णिमा मेले के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 06 जोडी रेलसेवाओं में द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 


1. गाडी संख्या 20489/20490, बाडमेर-मथुरा-बाडमेर रेलसेवा में बाडमेर से दिनांक 05.07.25 से 12.07.25 तक एवं मथुरा से दिनांक 06.07.25 से 13.07.25 तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की गई है।


2. गाडी संख्या 20487/20488, बाडमेर-दिल्ली-बाडमेर रेलसेवा में बाडमेर से दिनांक 07.07.25 व 10.07.25 को एवं दिल्ली से दिनांक 08.07.25 व 11.07.25 को 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की गई है।


3. गाडी संख्या 14725/14726, भिवानी-मथुरा-भिवानी रेलसेवा में भिवानी से दिनांक 05.07.25 से 12.07.25 तक एवं मथुरा से दिनांक 06.07.25 से 13.07.25 तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की गई है।


4. गाडी संख्या 54794/54793, मथुरा-सवाईमाधोपुर-मथुरा रेलसेवा में मथुरा से दिनांक 05.07.25 से 12.07.25 तक एवं मथुरा से दिनांक 06.07.25 से 13.07.25 तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की गई है।


5. गाडी संख्या 14795/14796, भिवानी-कालका-भिवानी रेलसेवा में दिनांक 07.07.25 से 14.07.25 तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।


6. गाडी संख्या 14705/14706, भिवानी-ढेहर का बालाजी-भिवानी रेलसेवा में दिनांक 08.07.25 से 15.07.25 तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*