राजस्थान सरकार के नियम कानून की खुल्लेआम धज्जियां उड़ाईदारू 8:00 बजे के बाद ब्लैक मनी से बेची जा रही है
जयपुर राजधानी राजस्थान सरकार के नियम कानून की खुल्लेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है के अंदर अभी भी 8:00 बजे के बाद में अभी तक अवेध तरीक़े से दारू के ठेके वाले ब्लैक मनी से दारू बेचते हैं आयकर विभाग इन चीजों पर अभी भी लगाम नहीं लगा पाया है राज्य गृहमन्त्री जवाहर सिंह बेदम ने काई बार इन चीजों के बारे में अवगत करवाया है 8:00 बजे के बाद में दारू के ठेके बंद हो जाना चाहिए लेकिन जयपुर राजधानी के अंदर खानिया बंदा पावर हाउस पर दारू 8:00 बजे के बाद ब्लैक मनी से बेची जा रही है ऐसा ही बाबा जी गेट के पास में दारू का ठेका है वहां पर भी 8:00 बजे के बाद में अवैध तारिके से दारू बेची जाती है और लुनियावास बस स्टैंड के पास में दारू के ठेके 8:00 बजे के बाद में अवैध तारिके से दारू बेची जा रही है जयपुर शहर के अंदर अवैध तारिके से बिक रही दारू पर कब लागायेंगा लागाम प्रशासन जिसकी शिकायत सी एम पोर्टल ऐप पर कई बार की जा चुकी है मगर अभी तक अवैध तारिके से दारू जयपुर राजधानी के अंदर बेची जा रही है प्रशासन ने कोई लगाम नहीं लगाया है अब देखना यह होगा कि प्रशासन कब तक लागाम लगा पाता है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें