वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत बना होस्ट, डॉ.मोहन चौधरी शारीरिक शिक्षक तकनीकी अधिकारी नियुक्त --

 वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत बना होस्ट,  डॉ.मोहन चौधरी शारीरिक शिक्षक तकनीकी अधिकारी नियुक्त --


कैलाश चंद्र कौशिक


जयपुर! अब 23,सितम्बर, 2025 में भारत पहली बार वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 की मेजबानी करने जा रहा है। यह ऐतिहासिक आयोजन 25,सितम्बर से 5,अक्टूबर 2025 तक नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित होगा। इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में 107 देशों के खिलाड़ी भाग लेंगे।

जिनेश कुमार जैन ने बताया कि 

राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग में कार्यरत डॉ. मोहन चौधरी को इस वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में तकनीकी अधिकारी नियुक्त किया गया है। डॉ. चौधरी इससे पहले भी पैरा एथलेटिक्स, खेलो इंडिया गेम्स और वर्ल्ड पैरा ग्रां प्री में तकनीकी अधिकारी के रूप में सेवाएँ दे चुके हैं। चौधरी जी शारीरिक शिक्षण में ख्यात नाम रहे हैं! 

इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में राजस्थान से कई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिप्राप्त खिलाड़ी भी भारतीय टीम का हिस्सा बनेंगे। गुरु द्रोणाचार्य अवार्डी अंतरराष्ट्रीय कोच महावीर सैनी के मार्गदर्शन में सुंदर सिंह गुर्जर, महेंद्र सिंह, संदीप चौधरी और बंटी जांगिड भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इन खिलाड़ियों से पदक जीतने की प्रबल उम्मीदें हैं।

यह आयोजन न केवल भारत के लिए गर्व का क्षण है, बल्कि राजस्थान के खेलजगत के लिए भी गौरव की बात है कि यहाँ से जुड़े खिलाड़ी और अधिकारी इस विश्वस्तरीय आयोजन में अपनी भूमिका निभाएंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई