प्रीतमपुरी के ग्रामीण सेवा शिविर में मौके पर ही ग्रामीणों को दिलाई जा रही है समस्याओं से निजात*
*प्रीतमपुरी के ग्रामीण सेवा शिविर में मौके पर ही ग्रामीणों को दिलाई जा रही है समस्याओं से निजात*
****
नीमकाथाना के निकटवर्ती गांव प्रीतमपुरी में ग्रामीण सेवा शिविर में मौके पर ही समाधान त्वरित गति से हो रहा है।
संपूर्ण राजस्थान में चल रहे ग्रामीण सेवा सिविल 2025 के अंतर्गत ग्राम पंचायत प्रीतमपुरी में तहसीलदार , सुभाष चंद्र और ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी नीमकाथाना के प्रयासों से ग्राम विकास अधिकारी द्वारा मौके पर ही दो प्रार्थियों सजना देवी और शीशराम मेघवाल तथा रेखा देवी व शिवराम का विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र तथा एक प्रार्थी मनीष कुमार सोलेत का जन्म प्रमाण पत्र जारी किया गया । इन जन्म तथा विवाह प्रमाण पत्रों का वितरण नीम का थाना के खंड उच्च अधिकारियों के द्वारा किया गया।
यह प्रीतमपुरी के ग्रामीण सेवा शिविर का अनुपम कार्य है ।
रिपोर्टर ::: वॉइस ऑफ़ मीडिया::: सीकर नीम का थाना ,राजस्थान , शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें