नीमकाथाना के शिक्षक जो कि जो कि राजस्थान सरकार द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित है , वर्तमान में भी सेवा ही कर रहे हैं*
*नीमकाथाना के शिक्षक जो कि जो कि राजस्थान सरकार द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित है , वर्तमान में भी सेवा ही कर रहे हैं*
****
नीमकाथाना के ही निवासी शिक्षक श्री राधे श्याम शर्मा जो कि सेवा निवृत प्रधानाचार्य है। और पिछले कई वर्षों से स्काउट से जुड़े हैं ।
उल्लेखनीय यह है। कि श्रीमान शिक्षक, महोदय राजस्थान सरकार द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार से भी सम्मानित भी है। यह नीमकाथाना का गौरव और शान है।
आज श्री शर्मा जी स्काउट्स के साथ मनसा माता, मणक सास में वन्य जीव पक्षियों ,बंदरों ,गायों की सेवा कई वर्षों से सह परिवार करते आ रहे हैं । आप पशू पक्षियों के लिए दाना मक्का ,गेहूं ,ज्वार ,बाजरा आदि पक्षियों के लिए तथा गेहूं की रोटियां बंदरों एवं गायों के लिए तैयार कर सेवाएं पिछले कई वर्षों से दे रहे हैं। श्री शर्मा नीमकाथाना रेलवे स्टेशन पर भी ग्रीष्म अवकाश जेठ की दोपहरी में जल सेवा का कार्य करते हैं । यह भी एक अपने आप में अनूठा और अनुपम है।
शिक्षक शर्मा जी राज्य पुरस्कार से भी सम्मानित है । श्री शर्मा की सेवाओं की अनेकों सामाजिक संगठनों ने प्रशंसा की है,, यह धार्मिक प्रवृती के सनातनी है,और भगवान श्री देवों में से एक ब्रह्मा जी के वंशज भी हैं । तथा समाज की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।
रिपोर्टर::: वॉइस ऑफ़ मीडिया सीकर नीमकाथाना राजस्थान ,, शिंभू सिंह शेखावत




टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें