घोड़ी पर बैठाकर निकाली बिटिया की बनोरी, बेटा बेटी एक समान का दिया संदेश

 घोड़ी पर बैठाकर निकाली बिटिया की बनोरी, बेटा बेटी एक समान का दिया संदेश


के के धांधेला

पाटन (के के धांधेला ):- निकटवर्ती ग्राम धांधेला में बिटिया रोशनी को घोड़ी पर बैठा कर बनोरी निकाली गई। एवं बेटा बेटी एक समान का संदेश दिया। दुर्गा प्रसाद की पुत्री रोशनी की शादी 19 जनवरी को है। पिता ने बताया कि आज के समय में बेटा बेटी दोनों एक समान है एवं बिटिया भी वर्तमान में लड़कों से कम नहीं है।एवं बिटिया हर क्षेत्र में आगे रहकर अपने माता-पिता का नाम रोशन कर रही है। एवं बिटिया की शादी की रस्म भी वैसे ही निभाई जाएगी। जैसी एक बेटे की निभाई जाती है।इसी को ध्यान में रखते हुए बिटिया रोशनी को घोड़ी पर बैठा कर डीजे के साथ नाच गान करते हुए गांव के मुख्य मार्ग से बनोरी निकाली गई। इससे गांव एवं आसपास में बेटा बेटी एक समान का संदेश दिया। इस दौरान बागड़ी परिवार के लोगों के अलावा रिश्तेदार एवं अन्य लोगों ने भी नाच गान किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई