जीवन रतन मॉडर्न स्कूल के विद्यार्थियो ने जाना गुड टच और बेड टच के बारे में

 जीवन रत


न मॉडर्न स्कूल के विद्यार्थियो ने जाना गुड टच और बेड टच के बारे में

उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। एकलिंगपुरा स्थित जीवन रतन मॉडर्न स्कूल में राजस्थान सरकार द्वारा सुरक्षित बचपन की सबसे अच्छी पहल गुड टच और बेड टच की जानकारी देते हुए सुरक्षित भविष्य के टिप्स दिये। गुड टच और बेड टच के प्रभारी सुश्री माण्ड्वी भाटी एवं श्रीमती निर्मला सेन ने छात्रों को बताया की अपने दैनिक जीवन में चाहे वह स्कूल समय हो, बस के यात्रा के समय, किसी पारिवारिक कार्यक्रमों में कही भी उनको होने वाले गलत अनुभव जिसे वो समझ नहीं पाते कि क्या यह सही स्पर्श था या गलत। सभी छात्रों को निडर होकर बताने के लिए प्रेरित किया। किसी भी अजनबी या परिचित द्वारा गलत टच करने पर छात्रों को क्या करना चाहिए उसके बारे में अवगत करवाया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के उपप्रधानाचार्य श्रीमती निर्मला मालवीय उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार