सुविवि- प्रशिक्षण एवम कौशल विकास में दिया गया मशरूम पालन प्रशिक्षण

 सुविवि- प्रशिक्षण एवम कौशल विकास में दिया गया मशरूम पालन प्रशिक्षण


उदयपुर। मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो सुनीता मिश्रा ने प्राणी विभाग में चल रहे मेगा प्रशिक्षण एवम कौशल विकास में मशरूम पालन को देखा एवम उसके विधि की सभी जानकारी विशेषज्ञ से लेकर गांव से आई आदिवासी महिलाओं को इस दिशा में और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम संयोजिका प्रो आरती प्रसाद ने बताया कि सभी ग्रामीण महिलाएं कुलपति को च्यवनप्राश बनाते देख आत्मविश्वास से भर गई ।जरूरत है इनको एक दिशा देने की को इन्हे आत्मनिर्भर बन सके । शुभ लाभ फॉर्म के डा विनोद शर्मा ने मशरूम अर्जुन कुमार ने मोती पालन तथा प्रो आरती प्रसाद एवम किशन पटेल ने मशरूम से अन्य उत्पाद बनाना बताया । डा देवेंद्र शुक्रवार को सभी को मवचर्जनित बीमारियों के रोकथाम बताएंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार