लेट अस हूप ने रचा हूपिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड

 लेट अस हूप ने रचा हूपिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड


उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। लेट अस हूप की ओर से ओर से विगत दिसंबर 2023 में उदयपुर में हुलाहूपिंग पर बनाये गये विश्व रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट आज प्राप्त हुआ।

मिनाक्षी भेरवानी ने बताया कि इस कार्यक्रम में 123 किलोमीटर की दूरी कवर की। इस मौके पर उदयपुर के 100 से ज्यादा हूपर्स एकत्रित हुए और उन्होंने 4 घंटों मे 123 किमी. हूपिंग करते हुए दूरी को कवर कर अपना नाम वर्ड रिकॉर्ड हिरेन जोटवानी और मीनाक्षी भेरवानी के नाम दर्ज किया गया। यह रिकॉर्ड लेटुशूप, एक प्रमुख हुलाहूपिंग और फिटनेस स्टूडियो द्वारा संचालित हुआ। यह उत्सव उदयपुर में आयोजित किया गया था।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई