जिला कलक्टर ने पाटन तहसील व पंचायत समिति का निरीक्षण किया

 जिला कलक्टर ने पाटन तहसील व पंचायत समिति का निरीक्षण किया


पाटन।कृष्ण सैनी धांधेला

पाटन।जिला कलक्टर शरद मेहरा ने गुरुवार को पाटन में तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय में साफ-सफाई एवं फाइलों के रख-रखाव सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए।मेहरा ने पंचायत समिति पाटन के कार्यालय का भी दौरा किया। कलक्टर ने पंचायत समिति कार्यालय में नर्सरी का अवलोकन किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को पानी की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए,ताकि गर्मी के मौसम में पौध और फूलों को संरक्षित किया जा सके।इस दौरान तहसीलदार मुनेश एवं खण्ड विकास अधिकारी (बीडीओ) रामचन्द्र सैनी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई