निराश्रितों,प्रौढ़ों,मूकबधिरो एवम असहायों के वास्तविक गुरु है भरत कुमार पूर्बिया लवीना संस्थान सरकार से मांगती है लगभग डेढ़ करोड़ रुपये, हाइकोर्ट के ऑर्डर भी,फिर भी भुगतान नहीं

 निराश्रितों,प्रौढ़ों,मूकबधिरो एवम असहायों के वास्तविक गुरु है भरत कुमार पूर्बिया

लवीना संस्थान सरकार से मांगती है लगभग डेढ़ करोड़ रुपये, हाइकोर्ट के ऑर्डर भी,फिर भी भुगतान नहीं



विशाखा व्यास/दैनिक शुभ भास्कर/राजस्थान/उदयपुर

सम्पूर्ण भारत मे आज गुरु पूर्णिमा मनाई जा रही है।इसी क्रम में एक ऐसे गुरु भरत कुमार पूर्बिया,संस्थापक संचालक,लवीना विकास सेवा संस्थान, ओंगना जिनके माध्यम से अति पिछड़ा जनजाति क्षेत्र के कई बालक सरकारी सेवा में डॉक्टर, पुलिस, सुपरवाइजर,शिक्षक व ग्रामसेवक बने है तो कई अच्छे बिजनेसमेन है।वर्तमान में लगभग तीन सौ पचास बीटी कॉटन के निराश्रितों के पूर्बिया गुरु बन चुके है एवम पचास मूकबधिर बालको  को भी शिक्षा देकर गुरु का दायित्व निभा रहे है।इसी प्रकार से ग्यारह सौ प्रौढ़ को भी आखर ज्ञान देकर गुरु का फर्ज निभा रहे है।पूर्बिया द्वारा दो सौ पचास महिलाओं को स्नातक की डिग्री भी करा दी गई है।पर ऐसे गुरु को सरकारी योजना में अनुदान नहीं मिलने से विषम परिस्थितियों का भी सामना करना पड़ता है।इनकी संस्थान वर्तमान में सरकार से लगभग डेढ़ करोड़ रुपये मांगती है।पूर्बिया बताते है कि प्रशासनिक अधिकारियों का पूरा सहयोग मिलता है।परन्तु राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज एक भी शिकायत का निवारण आज तक नहीं हुआ है।सिर्फ दो बार में शिकायत स्वतः बन्द कर दी जाती है जिससे राहत नहीं मिलती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला