निवारू रोड, झोटवाडा स्थित JVM गर्ल्स कॉलेज मे गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सभी गुरुओं को सादर नमन
निवारू रोड, झोटवाडा स्थित JVM गर्ल्स कॉलेज मे गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सभी गुरुओं को सादर नमन
,आपका ज्ञान हम सभी को जीवन की राह दिखाता रहे. गुरु बिना ज्ञान अधूरा है और गुरु का आशीर्वाद जीवन का सबसे बड़ा उपहार है।श्रीमती मंजू शर्मा( पर्व उपाध्यक्ष विप्र कल्याण बोर्ड )द्वारा पेड़ पौधे लगाये गए। इस अवसर पर भरत शर्मा, नमिता अग्रवाल, पूजा दाधिच आदि सदस्य सम्मिलित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें