रेल मदद’ पर उत्तर पश्चिम रेलवे शिकायतों का समाधान कर रहा 25 मिनट में*

 *‘‘रेल मदद’ पर उत्तर पश्चिम रेलवे शिकायतों का समाधान कर रहा 25 मिनट में*



*रेल संबंधी सेवाओं और शिकायतों के लिए रेलवन ऐप उपलब्ध*


यात्रियों को आरामदायक एवं सुरक्षित यात्रा के साथ ही सफर के दौरान हर मुश्किल एवम शिकायत का निदान करने के लिए रेलवे तत्पर है। इस हेतु रेलवे द्वारा ‘‘रेल मदद’ पोर्टल/एप्प पर 24X7 रेल यात्रियों की शिकायत पर तुरंत कार्यवाही की जा रही है। 01 जुलाई से रेलवे का रेल वन ऐप जारी हुआ है। रेल वन ऐप यात्रियों की सभी आवश्यक सेवाओं के लिए एक वन-स्टॉप सॉल्यूशन है। वर्तमान में उत्तर पश्चिम रेलवे रेल मदद पर प्राप्त शिकायतों का समाधान 25 मिनट में कर संपूर्ण भारतीय रेल में दूसरे स्थान पर है। 

  

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर 139 की तरह शिकायत व सुझाव के सभी माध्यमों  जैसे X ( ट्विटर), फेसबुक, रेलवन ऐप आदि को ‘‘रेल मदद’’ पोर्टल व उसके एप में समायोजित किया है। रेल वन ऐप के माध्यम से यात्रियों और रेल उपयोगकर्ताओं को टिकटिंग : आरक्षित, अनारक्षित, प्लेटफॉर्म टिकट, ट्रेन और  पीएनआर पूछताछ, यात्रा योजना, रेल मदद सेवाएं ट्रेन में भोजन बुकिंग के साथ-साथ माल परिवहन (फ्रेट) से संबंधित पूछताछ की भी सुविधा उपलब्ध है।

 


इस पोर्टल पर रेलवे सम्बन्धित सुझाव को भी स्वीकार किया जाता है, सभी से अनुरोध है की रेलवे की कार्य प्रणाली अथवा यात्री सुविधाओं की बढ़ोतरी क्रम में अपने अमूल्य सुझाव रेलवे के साथ साझा करें। यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में रेलवे लगातार प्रयास कर रहा है। इसी दिशा में रेल मदद पोर्टल व एप्प भी एक सराहनीय कदम है। रेलवे प्रशासन रेल उपयोगकर्ताओं से अनुरोध करता है कि वे किसी भी अन्य मिलते जुलते नाम वाले ऐप से भ्रमित ना हों। रेलवे स्टेशन पर  डिस्प्ले बोर्ड, कोच इंडीकेशन आदि से ही सही जानकारी ले तथा किसी अन्य प्रकार के संशय या असमंजस की स्थिति में स्टेशन मास्टर या किसी रेलवे कर्मचारी से संपर्क करें।



 भारतीय रेलवे ‘‘रेल मदद’ (MADAD- Mobile Application for Desired Assistance During travel) पोर्टल से यात्रियों की शीघ्र मदद कर रहा है।  यात्री मोबाइल, लैपटाप या कंप्यूटर पर ‘‘रेल मदद’ पोर्टल या सोशल मीडिया के माध्यम से रेलवे तक अपनी बात पहुंचाते हैं। रेलवे ने हर समस्या के निस्तारण की समय सीमा भी निर्धारित कर दी है। निर्धारित समय में समाधान नहीं हुआ, तो शिकायत उच्च अधिकारी तक पहुंचती जाएगी। जवाबदेही भी तय होती है, साथ ही निस्तारण की सूचना भी शिकायतकर्ता को देते हुए उससे फीडबैक भी मांगा जाता है। संबंधित यात्री को फोन पर संपर्क कर समस्या की जानकारी एवं तत्काल निस्तारण की कार्यवाही की जाती है। सम्मानित संतुष्ट रेल यात्रियों द्वारा रेलवे की इस त्वरित कार्यवाही पर धन्यवाद भी ज्ञापित किया जाता है। 


उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री अमिताभ के कुशल मार्ग निर्देशन से ‘‘रेल मदद’ पोर्टल/एप्प पर 2025 में 01 अप्रैल से 30 जून तक प्राप्त सभी 29371 शिकायतों पर तुरंत कार्यवाही की गई है। इस अवधि में शिकायतों के समाधान की औसत अवधि 25 मिनट रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे शिकायतों के निपटान समय में पूरे भारतीय रेलवे स्तर द्वितीय स्थान पर है।  इसी अवधि में यात्रियों के फीडबैक का उत्कृष्ट/संतोषजनक का प्रतिशत 84.20 % रहा है। गत वर्ष 2024-25 में भी उत्तर पश्चिम रेलवे  102011 शिकायतों का  समाधान औसत 26 मिनट में कर भारतीय रेलवे पर द्वितीय स्थान पर रहा । महाप्रबन्धक  के दिशा- निर्देशों के पश्चात् सभी विभागों में शिकायतों का निस्तारण तेज हो गया है और उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी मंडलों एवं मुख्यालय पर वार रूम स्थापित किया गया है जहां से रेल मदद पर प्राप्त शिकायतों की 24 घंटे मॉनिटरिंग की जाती है। 


रेलवे प्रशासन रेल यात्रियों की सेवा में सदा कटिबद्ध है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*