जिला यूथ कमेटी सीकर की ऑनलाइन वेबीनार हुआ आयोजित*
*जिला यूथ कमेटी सीकर की ऑनलाइन वेबीनार हुआ आयोजित*
राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड्स सीकर आज दिनांक 09-07-2025 को जिला यूथ कमेटी की ऑनलाइन वेबीनार आयोजित की गई। जिस की अध्यक्षता बसंत कुमार लाटा ( सी.ओ.स्काउट ) ने की जिसमें नए सत्र में जो गतिविधियां होनी है उनके बारे में बताया और साथ में ही जो भी इंटरनेशनल कैंप होंगे उनमें जो जाएगा उसे 50% आर्थिक भामाशाह द्वारा दिलाएंगे और यूथ कमेटी के सदस्य जो भी अच्छा कार्य करेगा उसे जिला स्तर पर सम्मान किया जाएगा।
जिला यूथ कमेटी के अध्यक्ष निक्की कुमार जांगिड़ ने सबका आभार व्यक्त किया ।
राम प्रसाद भास्कर ( जिला यूथ सचिव) ने आने वाले नेशनल कैंप व इंटरनेशनल कैंपों की जानकारी दी ओर सतत विकास लक्ष्य (SDG) व ylaccc प्रोजेक्ट पर कार्य करने प्रेरित किया
सीओ स्काउट बसंत कुमार लाटा ने गत वर्ष अच्छा कार्य करने पर यूथ कमेटी के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
इस मीटिंग में 24 सदस्यों ने मीटिंग जॉइन की सीओ स्काउट बसंत कुमार लाटा, जिला यूथ कमेटी के अध्यक्ष निक्की कुमार जांगिड़, जिला यूथ कमेटी के सचिव राम प्रसाद भास्कर, यूथ कमेटी उपाध्यक्ष मीनल शर्मा, स्काउट मास्टर गोपाल राम, मनीष कुमावत ओर रोवर लीडर पीतांबर लौरा , नवीन भास्कर,रोवर रेंजर अरुण सबल,पिंटू,लखन,आरती,
आंचल, गिरधारी लाल ,प्रिया , कल्पना मीणा, लाडो कुमारी,उज्जवल शर्मा,आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें