जे.एस.जी उमंग एलीट परिवार के 225 सदस्यों ने एक साथ किया भव्य नौका-विहार

 जे.एस.जी उमंग एलीट परिवार के 225 सदस्यों ने एक साथ किया भव्य नौका-विहार

राकेश जैन/


राजस्थान /उदयपुर

पिछोला झील में उमंग और उल्लास का अद्भुत संगम

मानसून की पहली बूँदों से भीगी उदयपुर की धरती पर जब जे.एस.जी उमंग एलीट परिवार ने पिछोला झील की लहरों से संवाद किया, तब एक नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हर दिल में महसूस हुआ। वर्षा के स्वागत में आयोजित इस विशेष आयोजन में 225 सदस्य — बच्चे, युवा, वरिष्ठजन सभी — एक साथ नौका-विहार पर निकले और इस अनुभव को जीवनभर के लिए स्मृति में संजो लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 6:30 बजे अध्यक्ष अनिल जैन और सचिव प्रवीण नवलखा द्वारा किया गया। रीजनल प्रेसिडेंट अरुण  मांडोत, सेक्रेटरी अशुतोष  एवं ग्रुप कोऑर्डिनेटर की उपस्थिति में झंडी दिखाकर बोट्स को रवाना किया गया।

यात्रा का मार्ग सिटी पैलेस से प्रारंभ होकर पुलिया, लेक पैलेस के पीछे और जग मंदिर के चारों ओर घूमता हुआ रहा। लगभग 40 मिनट की इस यात्रा में पिछोला झील का सौंदर्य, बच्चों की हँसी, परिवारों का आपसी संवाद और झील की ठंडी हवा ने हर क्षण को जादुई बना दिया।

इसके पश्चात सभी सदस्य दीनदयाल पार्क पहुँचे, जहाँ म्यूजिकल फाउंटेन के रंग-बिरंगे नज़ारों और संगीत की लहरियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस आयोजन की प्रेरणा स्रोत रहे फाउंडर प्रेसिडेंट अभिषेक संचेती, जिनकी उपस्थिति और मार्गदर्शन से यह आयोजन केवल एक मनोरंजक क्षण नहीं रहा, बल्कि उमंग परिवार के आपसी प्रेम, सौहार्द और एकता का प्रतीक बन गया

यह शाम सिर्फ एक सैर नहीं थी, यह उमंग, उत्साह और अपनेपन का उत्सव था – एक ऐसा अनुभव जो सभी के दिलों में सदा के लिए अमिट रहेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*