चिकित्सालय और हमारा दायित्व विषय पर संगोष्ठी
चिकित्सालय और हमारा दायित्व विषय पर संगोष्ठी
उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। भारतीय लायंस परिसंघ के तत्वाधान में पांच दिवसीय निशुल्क छाछ वितरण के समापन दिवस पर चिकित्सालय और हमारा दायित्व विषय एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया परिसंघ की अध्यक्ष रंजना मेहता ने बताया की चिकित्सालय में हम पॉलिथीन का उपयोग न करें स्वयं भी साफ सफाई रखें और दूसरों को भी प्रेरित करें संगोष्ठी में मुख्य अतिथि बजरंग दल के अध्यक्ष कमलेंद्र सिंह पवार ने परिसंघ के निःशुल्क छाछ कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे मानव सेवा की अद्भुत बेमिसाल संज्ञा दी विशिष्ट अतिथि श्री मनोज आंचलिया ने अनुशासन विनम्रता धैर्य रखकर सकारात्मक परिणाम की आशा रखने पर जोर दिया।डॉक्टर निर्मल बंसल ने नये ट्रैफिक नियमों का पालन करने की पहल की ।परिसंघ के संरक्षक इंदर सिंह मेहता ने पांच दिवसीय छाछ कार्यक्रम में परिसंघ के मंजू श्रीमाली जी नरिन्दर कौर अनीता चित्तौड़ा पुष्पा टॉक डॉक्टर शर्मिला बंसल सुधीर जानी ईशा गुप्ता नरेश जैन प्रिंस वैष्णव प्रमोद श्रीमाली बीना गुप्ता रेखा जैन महेंद्र टांक को उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें