उत्सव मना शिव बाबा की गोेद मै होने की अनुभूती

 उत्सव मना शिव बाबा की गोेद मै होने की अनुभूती



उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विश्विद्यालय के तत्वावधान मे आयोजित हो रहे नौ दिवसीय अलविदा तनाव हैप्पीनैस प्रोग्राम के अंतर्गत सातवें दिन तनाव मुक्ति विशेषज्ञ पूनम बहन ने सभी साधको का अलौकिक (ईश्वरीय ) जन्म उत्सव मना उन्हें शिव बाबा की गोेद मै होने की अनुभूती दिलावाई।

हैप्पीनैस प्रोग्राम के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा के अनुसार ब्र. कु. पूनम बहन ने सर्वप्रथम लेखराज दादा के 12 सांसारिक गुरुओं के पश्चात स्वयं परमात्मा शिव के उनके तन मे अवतरित होकर 33 वर्ष तक प्रत्येक दिन दिव्य ज्ञान (मुरली) सुनाने की जीवन यात्रा का विस्तार से वर्णन किया।

उन्होंने बताया कि सिंध हैदराबाद मे 1876 मे जन्मे दादा लेखराज के पिता प्राइमरी स्कूल के हेड मास्टर थे। बचपन मे ही उनकी मां गुजर गई व कुछ वर्ष बाद पिता का साया भी उठ गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई