राजस्थान में घना कोहरा, विजिबिलिटी 30 मीटर से भी कम:जयपुर, अजमेर समेत कई जिलों में पारा 6 डिग्री तक गिरा, गलन बढ़ी

 राजस्थान में घना कोहरा, विजिबिलिटी 30 मीटर से भी कम:जयपुर, अजमेर समेत कई जिलों में पारा 6 डिग्री तक गिरा, गलन बढ़ी



जयपुर


पूरा राजस्थान घने कोहरे की आगोश में है। कई शहरों में तो विजिबिलिटी 30 मीटर से भी कम हो गई है। जयपुर, जैसलमेर, चूरू, श्रीगंगानगर, बाड़मेर, जयपुर, कोटा, अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर, सीकर सहित तमाम शहरों में कोहरे के कारण गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया। कड़ाके की ठंड के साथ गलन है। मौसम विभाग ने सोमवार को 12 जिलों में कोहरे और शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है।

उधर, बारिश का दौर थमने के साथ ही राजस्थान में सर्दी तेज हो गई है। जयपुर, सीकर, चूरू, अजमेर समेत कई शहरों में रात का मिनिमम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। कोहरे और कोल्ड-वेव के चलते सोमवार सुबह कड़ाके की सर्दी का एहसास हुआ। जयपुर, जोधपुर, सवाई माधोपुर, अलवर, जैसलमेर, टोंक, सीकर समेत कई इलाकों में कोहरा है। सर्दी के साथ गलन बढ़ गई है।


मौसम विशेषज्ञों ने अगले 3-4 दिन राजस्थान में इसी तरह की सर्दी रहने की संभावना जताई है। साथ ही न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की और गिरावट होने की संभावना जताई है। जैसलमेर शहर में आज सुबह से घना कोहरा है। कई जगह विजिबिलिटी 30 मीटर से भी कम है। शहर की गढ़ीसर झील की छतरी किनारे से धुंधली नजर आई। वहीं सोनार फोर्ट से शहर घना कोहरे के आगोश में नजर आया।


जयपुर शहर में सोमवार सुबह 7.30 बजे तक कोहरा नजर आया। कुछ इलाकों में विजिबिलिटी 100 मीटर से कम रही। ड्राइवर गाड़ी की लाइट जलाकर चलते दिखे। दुपहिया चलाने वालों को सर्द हवा और ठंड से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


कोहरा-कड़ाके की ठंड का दौर जारी 


सवाई माधोपुर में सोमवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। यहां विजिबिलिटी 30 मीटर से कम रही। सवाई माधोपुर में मावठ के बाद तेज सर्दी का दौर जारी है। यहां शीतलहर के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई। यहां रविवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

जोधपुर शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में सोमवार सुबह हल्की धुंध नजर आई। हालांकि आज कड़ाके की ठंड का एहसास हो रहा है। वहीं, दौसा में मौसम पूरी तरह साफ है, लेकिन ठंड का असर बढ गया है। सर्द हवाओं से तापमान में गिरावट का दौर जारी है। सोमवार को जिले का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। पिछले 3 दिनों में तापमान में 9 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है।


टोंक के ग्रामीण इलाकों को सोमवार को लगातार आठवें दिन कोहरा पड़ा। सोमवार को कोहरे का असर रविवार के मुकाबले ज्यादा है। आज विजिबिलिटी 20 मीटर से कम रही। सीकर में आज कोहरा और ओस का असर रहा। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भी कोहरा रहेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला