स्कूल मे दो दिवसीय इंटर हाउस प्रतियोगिता सम्पन्न


 स्कूल मे दो दिवसीय इंटर हाउस प्रतियोगिता सम्पन्न 

विवेक अग्रवाल

उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 16 जनवरी ।

जीवन रतन माडर्न स्कूल एकलिंगपुरा उदयपुर में चल रही दो दिवसीय हाउस प्रतिपोगिता का आज समापन हुआ।  मुख्यथिति स्कूल के चेयरमैन मंगला राम  देवासी व कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के निदेशक बी.आर. देवापी व स्कूल प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार नाथाणी ने की। शारीरिक शिक्षक रायमल देवापी ने बताया कि इस हाउस प्रतिपोगिता के फाइनल मैच में  अरेंज हाउस, कबड्डी में रेड हाउस, बैडमिंटन छात्र वर्ग में हितपाल सिंह व छात्रा वर्ग में भाविका डामोर, केरम छात्र वर्ग में हिरेन्द्र प्रताप व छात्रा वर्ग में निर्मला भोई, छात्र वर्ग में उत्कर्ष पलवी व छात्रा वर्ग में जिज्ञासा कुंवर विजेता रही। स्कूल चेयरमैन ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा की खेल को खेल भावना से खेलने वं निरंतर बेहतर प्रदर्शन करने और जीत के जज्बे के साथ अनुशासनात्मक खेल खेलने पर बल दिया। इस अवसर स्कूल की उप प्रधानाचार्य निर्मला मालवीय के साथ स्कूल का  स्टाफ उपस्थित था ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला