जिन्दगी में सूक्ष्म और वृहद बदलाव लाने में सहायक होती है राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. कर्नाटक*
*जिन्दगी में सूक्ष्म और वृहद बदलाव लाने में सहायक होती है राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. कर्नाटक*
विवेक अग्रवाल
उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 16 जनवरी। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौधोगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के संघटक राजस्थान कृषि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं का राष्ट्रीय सेवा योजना अन्तर्गत आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन कुलपति डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक के मुख्य आतिथ्य के साथ
सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि डॉ कर्नाटक ने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास में राष्ट्रीय सेवा योजना के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम बहुत ही महत्वपूर्ण है, साथ ही छात्र-छात्राओं को इन कार्यक्रमों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है और उनके ये अनुभव उनकी आने वाली जिन्दगी में सूक्ष्म और वृहद बदलाव लाने में सहायक
होते है। समारोह की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ लोकेश गुप्ता ने छात्रों के विशेष शिविर हेतु बताया कि यह गतिविधि उनके अध्ययन काल में पायी गई विशेष उपलब्धिहै, जो उनमें नैतिकता, मानवीयता, सामाजिक सरोकार को बढ़ाने में योगदान देता है। उक्त समारोह के विशिष्ठ अतिथि एवं विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ. मनोज कुमार महला ने कहा कि उक्त विशेष शिविर में छात्र-छात्राओं की अनेक गतिविधियों आयोजित होती है, जिसमें विश्वविद्यालय, महाविद्यालय गन्तर्गत गोद लिए गांव में शिक्षा, सफाई अभियान, जागरूकता रेली आदि कार्यक्रम आयोजित किये जाते है, जिसमें छात्रों की पूर्ण भागीदारी उनके व्यक्तित्व विकास में योगदान देता है। समारोह का संचालन डॉ. राम हरि मीणा ने किया और महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी हरि सिंह मीणा ने किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें